मेरठ में प्रदूषण से निजात पाने के लिए किया गया यज्ञ

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Nov 2020, 8:39 PM IST
  • वातावरण में मौजूद विषैले तत्वों के निवारण और पर्यावरण की रक्षा के लिए मेरठ में आर्यसमाज थापर नगर मेरठ द्वारा शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ का आयोजन गोल चक्कर पार्क में किया गया.
प्रदूषण कम करने के लिए हुआ यज्ञ

मेरठ.प्रदूषण का कहर हर जगह देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे सर्दियां नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे ही प्रदूषण का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के आगरा से लेकर बागपत, मेरठ, नोएडा और गाजिबादा हर जगह प्रदूषण के स्तर में वृद्धि देखने को मिली है. हाल ही में वातावरण में मौजूद विषैले तत्वों के निवारण और पर्यावरण की रक्षा के लिए मेरठ में आर्यसमाज थापर नगर मेरठ द्वारा शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ का आयोजन गोल चक्कर पार्क में किया गया.

मेरठ: शहर में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में आग, ढ़ाई साल की बच्ची की मौत

शुद्धि यज्ञ में विशेष रूप से तैयार की गई औषधि युक्त सामग्री और शुद्ध देशी घी की आहुति विशेष मंत्रों के साथ अर्पित की गयी. यज्ञ के बारे में बात करते हुए आर्यसमाज के प्रधान राजेश सेठी ने बताया कि मनुष्य अपने कार्यों से वातावरण को दूषित तो करता है लेकिन इस के संरक्षण के लिए कोई प्रयास नहीं करता. ऐसे में लगातार रोग और व्याधियां बढ़ रहें हैं. प्रदूषण के बीच वातावरण शुद्ध करने के लिए यज्ञ ही सर्वश्रेष्ठ साधन है.

आर्य समाज के प्रधान राजेश सेठी ने आगे बताया कि महाभारत काल तक संपूर्ण विश्व में अग्निहोत्र से लेकर अश्वमेध यज्ञ का आयोजन होता था, जिससे सर्वत्र सुख शांति बनी रहती थी. वेद भी यज्ञ को सर्वश्रेष्ठ कर्म मानता है. बता दें कि प्रदूषण को लेकर किये गए इस यज्ञ में राजीव सोनी, मनीष शर्मा, वर्मा जी, अमिताभ, प्रीति सेठी और विदुला सोनी, आदि लोग उपस्थित रहे. बता दें कि मेरठ से इतर आगरा शहर में प्रदूषण के कारण अस्थमा के मरीजों में भी वृद्धि हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें