मेरठ के रसूलनगर में गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लगी, मासूम बच्ची जिंदा जल गई

Smart News Team, Last updated: 12/11/2020 08:30 PM IST
  • खरखौदा के रसूल नगर में आज सुबह गद्द फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और आग की लपटों में फंसकर एक बच्ची जिंदा जल गई. बताया गया है कि यहां नसीब अंसारी की गद्दा और रजाई बनाने की फैक्ट्री है. सुबह करीब 11 बजे फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री परिसर में एक मकान भी है. आग मकान तक पहुंच गई. महिला अफसाना अपनी 5 बच्चियों के साथ वहां रहती है और वह कारीगर है. आग लगने के बाद सभी बाहर निकल गए लेकिन उसकी ढाई वर्षीय बच्ची वहीं सोई रह गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाते हुए बच्ची को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया. बाद में बच्ची का शव बरामद हुआ. इस्पेक्टर ने बच्ची की मौत की पुष्टि की है. 
  • धनतेरस पर बाजार चमक गया. आज करीब 200 करोड़ के आसपास का कारोबार हुआ. बर्तन बाजार तो खनका ही साथ ही एशिया की प्रमुख सर्राफा मंडी में ग्राहकों की भरमार रही. हालांकि व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार ग्राहक कम हैं. वहीं कुछ व्यापारियों ने कहा कि इस बार धनतेरस दो दिन पड़ रही है. दो दिनों में व्यापार अच्छा हो जाएगा. हालांकि इस बार मिठाई का बाजार ठंडा पड़ा है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 से 40 फीसदी ही मिठाई बिकी है. आटोमोबाइल सेक्टर में चमक दिखी. 
  • किसानों के सब्र का पैमाना छलक गया. ट्रैक्टर ट्रालियों सहित किसान अंबेडकर चौराहे पर इकट्ठा हुआ और एमडीए तक पैदल जुलूस निकाला. नारेबाजी करते हुए किसान भीतर घुसने लगे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें देख गेट बंद कर दिया. इसके बाद धक्का मुक्की कर किसान भीतर पहुंच गए और धरना शुरू किया. लोहियां नगर, वेद व्यास पुरी और गंगा नगर के किसानों ने दो दिन पहले विधायक डॉक्टर सुरेंदर तोमर से मुलाकात की थी. इसके बाद किसान बुधवार को तीनो योजनाओं के किसान प्रतिनिधि विधायक संघ एमडीए के उपाध्यक्ष से मिले. उपाध्यक्ष से किसान दो घंटे बाद मिल सके और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. 
  • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीएड फाइनल का रिजल्ट 20 नवंबर तक जारी हो जाएगा. विश्वविद्यालय में बीएड का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. विश्वविद्यालय के अनुसार कॉलेजों से आंतरिक परिक्षाओं के अंक आने शुरू हो गए हैं. जैसे ही 150 कॉलेजों के अंक आ जाएंगे. विश्वविद्यालय रिजल्ट देना शुरू कर देगा. विश्वविद्यालय टीजीटी के आवेदनों को देखते हुए बीएड का जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. मेरठ खंड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव में 15 और प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. मेरठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पांच और स्नातक क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. इसके साथ नामांकन की कार्रवाई समाप्त हो गई.

सम्बंधित वीडियो गैलरी