मेरठ: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ संपन्न, महिलाओं का पूरा हुआ 36 घंटों का उपवास

Smart News Team, Last updated: 21/11/2020 08:07 PM IST
  • चार दिनों तक चलने वाली निर्जला छठ व्रत का आज उगते सूर्य की पूजा अर्चना के साथ समापन हो गया. व्रती महिलाओं ने आज सुबह चार बजे से ही घर की छतों पर खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और प्रसाद खाकर अपने व्रत को पूरा किया. सुबह चार बजे से ही छठ के मंगल गीत गूंजने लगे थे. व्रती महिलाओं ने अपने परिजनों के साथ घरों की छतों पर गीत गा रही थीं. घरों की छतों पर उत्सव सा माहोल रहा. इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया.
  •  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबंद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आफर लेटर जमा होने शुरू हो गए हैं. कॉलेजों में 23 नवंबर तक आफर लेटर जमा किए जाएंगे. कॉलेज आफर लेटर के आधार पर 24 नवंबर से दो दिसंबर तक प्रवेश करेंगे. वहीं आफर लेटर में स्टूडेंट्स ने खामियों के आरोप लगाए हैं. स्टूडेंट्स के अनुसार स्ट्रीम बदलने पर आफर लेटर में नंबर नहीं काटे जा रहे, जबकि शुरुआत की दो मेरिट में नंबर काटे गए थे. कॉलेज भी केवल आफर लेटर के आधार पर प्रवेश कर लेंगे. इससे उन स्टूडेंट्स को नुकसान होगा जो सीधे अपनी स्ट्रीम में प्रवेश ले रहे हैं.
  •  3500 करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले में यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दिनेश कुमार पांडे नाम के आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. मुकद्दमा दर्ज होने के बाद वह दुबई भाग गया था. शुक्रवार रात जैसे ही वह फ्लाइट से दिल्ली उतरा, ईओडब्लयू ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दिनेश ने नोएडा की अपनी कई कंपनियों में बाइक बोट के खाते में आए 150 करोड़ रुपए खपा लिए थे. आरोपी नोएडा में रहता है और इस केस में यह 19वीं गिरफ्तारी है.
  •  मेरठ में 100 साल की वृद्धा से रेप करने के आरोपी अंकित को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. घटनाक्रम 29 अक्टूबर 2017 का है. बीमार वृद्धा चारपाई पर लेटी हुई थी, तभी गांव का अंकित नाम का शख्स आया और वृद्धा से रेप किया. जिसके बाद वृद्धा की हालत बिगड़ गई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. मुकद्दमे की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में हुई. अदालत ने आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई.
  •  प्रदेश की ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर आज शहर के 14 बिजली घरों पर उपभोक्ता समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया. शिविरों में समस्याएं लेकर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी. शहर के पांचों डिवीजनों में अधिकारियों ने शिविरों में मौजूद रहकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं. शहर के पांचों डिवीजन में दोपहर तक करीब 300 उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल का सात लाख रुपए का राजस्व जमा कर चुके थे.

सम्बंधित वीडियो गैलरी