मेरठ: दीपावली उत्सव के लिए शहर तैयार, घर से लेकर बाजार तक सजे, हर तरफ रौणक

Smart News Team, Last updated: 13/11/2020 08:10 PM IST
  • शुक्रवार को छोटी दिवाली और धनतरेस एक ही दिन होने और शनिवार को दिवाली पूजन होने के बीच घर से लेकर बाजारों में रौणक छाई हुई है. बाजारों में भीड़ है और खरीदारी हो रही है. घर और बाजार रोशनी से नहाए हुए हैं. शहर के प्रमुख चौराहे और बाजारों में तमाम दुकानें सजी हुई हैं. कोरोना संक्रमण के बीच मनाए जा रहे इस रोशनी के त्योहार में अधिकांश लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. सामाजिक दूरी और मास्क प्रयोग करने के नियम का पालन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी के साथ त्योहार मनाने की अपील कर रहा है. 
  • लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने में आगे रही यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा नजर आया है. थाना टिपी नगर में सड़क किनारे बैठकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे दो बच्चों के लिए यूपी पुलिस मसीहा बनकर आई. सजे हुए बाजार में सड़क किनारे बैठे बच्चों पर गश्त के दौरान टीपी नगर थानाध्यक्ष विजय गुप्ता का ध्यान गया. पुलिस को देखते हुए बच्चों ने कहा अंकल हम दिए बेच रहे हैं जब बिक जाएंगे तो हम हट जाएंगे. थानाध्यक्ष और पुलिस वालों ने उनसे दीपक खरीदे और लोगों से दीपक खरीदने की अपील की. कुछ ही पलों में सारे दीपक बिक गए. बच्चे खुश होकर अपने घर चले गए. 
  • शहर में दीपावली को लेकर चल रहे विशेष सफाई अभियान के दौरान नगर आयुक्त मनीष बंसल और सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह ने शास्त्री नगर और शेरगढ़ी इलाके में सफाई की स्थिति जानने को छापामारी की. दोनों वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर मिले. सफाई कर्मचारी अनुपस्थित थे. नगर आयुक्त ने शेरगढ़ी के सुपरवाइजर को तुरंत सस्पैंड कर दिया. शास्त्री नगर के सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया. अनुपस्थित रहने वाले छह सफाई कर्मचारियों के वेतन भी रोक दिए गए हैं. सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है. एक आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है.
  • तमाम आदेशों के बावजूद खुले में कूड़ा जलाने पर रोक नहीं लग पा रही है. शुक्रवार को पुलिस लाइन क्षेत्र में कूड़ा जलता हुआ मिला. सड़क किनारे विक्टोरिया पार्क के पास लगी दीवार के पास पुलिस लाइन क्षेत्र में कुछ लोगों ने खुले में कूड़ा जला दिया. नगर निगम अधिकारियों के निर्देश पर सुपरवाइजर नवीन कुमार ने सिविल लाइन थाने में कूड़ा जलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. नगर आयुक्त ने कहा कि कूड़ा जलाने के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 
  • गांव खड़दोनी में पोटाश और गंधक पीसने के दौरान हादसा हो गया. अचानक धमाका हुआ और खड़दोनी निवासी सतीश के बेटे का एक हाथ और आंख बुरी तरह से जख्मी हो गई. इस धमाके में दो अन्य बच्चे भी झुलस गए. सभी को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी