मेरठ : मेरठ में कोरोना विस्फोट, खाना बनाते वक्त धमाका, तीन की मौत

Smart News Team, Last updated: 19/11/2020 10:28 AM IST
  • फलावदा क्षेत्र के गांव रसूलपुर में मंगलवार देर रात मकान में हुए विस्फोट से अब तक पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में 12 लोग घायल हैं और उनका ईलाज चल रहा है. घटनाक्रम के अनुसार निसार की पत्नी शायदा चूल्हे पर खाना बना रही थी कि इसी दौरान मकान में विस्फोट हो गया और छत भरभराकर गिर गई. इससे पूरा परिवार मलबे में दब गया. धमाका इतना तेज था कि पास के दो मकानों की छतें भी गिर गईं जबकि चौथे मकान में दरार आ गई. घटना में 40 वर्षीय निसार और उसके आठ वर्षीय बेटे फैजल की मौत हो गई और एक बेटे ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सीओ मवाना उदय सिंह के अनुसार ग्रामीणों ने सिलेंडर से आग लगने की बात कही है. निसार के घर में गंधक व पोटाश रखने की बात भी सामने आ रही है. वहीं इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस टीम ने मृतक के मकान से गंधक पोटाश समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 
  • उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा तय 60-65 फीसदी की कटौती को सही मानते हुए शिक्षा मित्रों की याचिका खारिज कर दी है. सरकार इस भर्ती प्रक्रिया में से 31227 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे चुकी है जबकि 37339 पद रोक लिए गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने इतने पदों को रोकने के आदेश दिए थे. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बहुप्रतिक्षित इस मामले में अपना निर्णय सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया से बाहर रहे शिक्षा मित्रों को एक मौका और देने के आदेश दिए हैं. दिवाली पर बाजारों में भीड़ और लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा सामने आने लगा है. दिवाली के ठीक बाद मंगलवार को मेरठ में कोरोना विस्फोट हो गया. मेरठ में 225 लोगो कोरोना संक्रमित मिले हैं और तीन लोगों की मौत हो गई. अब तक यहां 15198 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 341 की मौत हो चुकी है. 225 मामलों के साथ ही 24 घंटो में संक्रमितों का रिकॉर्ड भी बना है. अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली से लोगों का आना जाना अधिक है, इसके चलते संक्रमितों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है.
  •  प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेजों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू करने को हरी झंडी दे दी है. सरकार के इस फैसले से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस सहित सभी कॉलेज खुल सकते हैं. विश्वविद्यालय से 1100 कॉलेज जुड़े हुए हैं. सरकार ने कैंपस एवं कॉलेज खोलने से पहले सुरक्षा के समस्त उपाय करने के निर्देश दिए हैं. कक्षा में रोटेशन के आधार पर 50 फीसदी स्टूडेंट को ही बुलाया जाएगा. विश्वविद्यालय में आनलाइन और आफलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी. शिक्षकों को भी विश्वविद्यालय में कॉलेज खुलने के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा. करीब आठ महीन बाद विश्वविद्यालय और कैंपस में रौणक लौटेगी.
  •  21 नवंबर से मेरठ सहित वैस्ट यूपी में कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार रहिए. 20 नवंबर तक पहाड़ों पर बर्फबारी और इसके बाद मैदानों की ओर चलने वाली ठंडी उतर पश्चिमी हवाएं हाड कंपाएगी. मेरठ में 21 से 23 नवंबर के बीच रात का पारा आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दिन के तापमान में भी बड़ी गिरावट के आसार हैं. हालांकि दिन में साफ मौसम और चटक धूप लोगों को राहत दिलाती रहेगी लेकिन सर्दी अपने चरम पर होगी.

सम्बंधित वीडियो गैलरी