मेरठ न्यूज: इंचौली के पीएनबी में आग, नोट गिनने की मशीन, कंप्यूटर व रिकार्ड राख

Smart News Team, Last updated: 12/10/2020 10:55 PM IST
  • देर रात इंचोली स्थित पीएनबी बैंक में आग लग गई. आग लगने से फर्नीचर, कैबिन, कंप्यूटर समेत नोट गिनने की दो मशीनें जलकर राख हो गईं. आग से कई ग्राहकों का रिकार्ड भी जल गया. सुबह चार बजे गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने बैंक से धुआं निकलते देख जानकारी शाखा प्रबंधक को दी. फायरब्रिगेड़ की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बैंक का ताला तोड़कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनिमत रही कि आग स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंची अन्यथा, वहां रखा पैसा नष्ट हो जाता.
  • ट्रांसपोर्ट नगर के पुठा गांव में इंडियन आयल डिपो और हिंदोस्तान आयल डिपो है जहां से पूरे वेस्ट यूपी में डीजल और पैट्रोल की सप्लाई की जाती है. मांगों को लेकर इंडियन आयल डिपो के टैंकर चालक, परिचालक और मालिकों ने तीन दिन से हड़ताल कर रखी है। हड़ताल रुकवाने के लिए कुछ तेल माफिया लगातार दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि आज दोपहर पुठा गांव के तेल माफियाओं ने भूला रोड निवासी टैंकर मालिक अभिषेक यादव के आफिस पहुंचकर हड़ताल खत्म करने का दबाव बनाया। अभिषेक ने इनकार किया तो तेल माफिया अपने साथियों के साथ वापिस आया और अभिषेक पर हमला कर दिया। कई राउंड फायरिंग की गई, टैंकरों में तोड़फोड़ की गई। वहीं आफिस में रखे दो लाख रुपए लूटने का भी आरोप लगाया गया.
  • मेरठ के जागृति विहार सेक्टर दो निवासी संजय शर्मा शंभर जिले में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हैं. बहजोई वासी व्यापारी रवि गुप्ता ने दिसंबर में संजय शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया था कि उनकी बहन दुकान करती है और संजय अकसर उनकी दुकान में आया करता था. आरोप ही संजय ने उनकी बहन को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दो लाख रुपये और कुछ प्रापर्टी हड़प ली. विरोध करने पर संजय शर्मा ने हत्या करने की धमकी दी और पुलिस में पहुंच होने की बात कहकर डराया. इस प्रकरण में मुकद्दमे के बाद बहजोई पुलिस टीम मेरठ आई और संजय के जागृति विहार स्थित आवास पर दबिश दी. जहां संजय शर्मा नहीं मिले. परिजनों से बातचीत के बाद टीम ने मेडिकल पुलिस को मामले की कापी उपलब्ध करवाई और टीम वापस लौट गई.
  • सरूरपुर क्षेत्र में एक निकाह समारोह से पहले दुल्हन के मेकअप ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. बताया जा रहा है कि सरूरपुर के गांव निवासी युवती का विवाह मुजफ्फरपुर के युवक से तय हुआ था. रविवार को बारात आई थी. दुल्हन को तैयार करते वक्त मेकअप उसकी आंख में चला गया. इसके बाद उसकी आंखों में जलन होने लगी. जब उसे दिखना कम हो गया तो अफवाह फैल गई कि दुल्हन की आंखों की रोशनी चली गई है. जिस पर दूल्हे पक्ष ने निकाह से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के परिजनों को मनाना शुरू कर दिया. बिरादरी के लोगों ने पंचायत बुला ली. डाक्टरों की रिपोर्ट आने तक निकाह रोका गया. देर शाम डाक्टरों ने सब ठीक है कहकर अस्पताल से छुट्टी दे दी. बताया गया कि दुल्हन की आंख में केमिकल जाने की वजह से उसे धुंधला दिखाई देने लगा था लेकिन दवाई डालने के बाद अब सब ठीक है और देर रात दुल्हन को घर लाया गया और निकाह की तैयारियां शुरू हुईं.
  • कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अभी तक मेडिकल कालेज में बंद पड़ी ओपीडी चलनी शुरू हो गई. पहले दिन रोगियों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग ध्वस्त हो गई. अधिकांश रोगी और तिमारदार बिना मास्क लगाए ही यहां पहुंच गए. हालांकि कालेज में पूरा फोकस कोविड वार्ड पर किया हुआ है. प्रशासन के निर्देश पर कालेज न ओपीडी शुरू की ताकि अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी इलाज मिल सके. पहले दिन इलाज के लिए आने वाले मरीजों में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही.

सम्बंधित वीडियो गैलरी