मेरठ: दिवाली से पहले पटाखे बैन, पटाखे बेचने और चलाने पर आज रात से ही पाबंदी लागू

Smart News Team, Last updated: 09/11/2020 09:03 PM IST
इस बार दिवाली बिना पटाखों के होगी. दिल्ली एनसीआर में इस बार ना तो पटाखों की बिक्री होगी और न ही चलाने की छूट मिलेगी. एनजीटी यानि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. बैन आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा, जो 30 नवंबर तक जारी रहेगा. एनजीटी ने कहा है कि यह आदेश देश के सभी कस्बों और शहरों में भी लागू होगा, जहां पिछले साल नवंबर में हवा की क्वालिटी का लैवल पुअर या उससे ऊपर की कैटेगरी तक चला गया था. बढ़ते प्रदूषण और कोरोना को देखते हुए यह फैसला लिया गया होगा. उन शहरों के लोग ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर श्रेणी में है. इस आदेश से पटाखा व्यापारियों में नाराजगी है.                                                                                        एमएलसी चुनाव की सरगर्मी अब बढ़ने लगी है. चार दिन बाद आज नामांकन का खाता खुल गया है. मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश चौहान और स्वराज पाल ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किए. वहीं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हेम सिंह और सपा प्रत्याशी शमशाद अली ने नामांकन किए. अब नामांकन पत्र दाखिल करने के तीन दिन और शेष बचे हैं. 12 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अधिकारिक तौर पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. मेरठ खंड शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र से श्रीचंद शर्मा और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दिनेश गोयल को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. दोनों प्रत्याशी 11 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे. पड़तापुर को मतगणना स्थल बनाने की तैयारी है. कमिश्नर और डीएम ने मिल परिसर का जायजा लिया और साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं.                                                                                                       ढाई लाख के ईनामी अपराधी बदन सिंह बद्दो की अचल संपत्ति कुर्क होने के बाद पुलिस की नजरें अब उसकी कोठी पर टिक गई हैं. पुलिस ने मेरठ विकास प्राधिकरण को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि कोठी किसके नाम पर है और वैध है या अवैध. इसका पता चलते ही कोठी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है. इस कोठी से पुलिस की ओर से एक करोड़ से ज्यादा का सामान कुर्क किया गया है. दरअसल हाईकोर्ट में प्रमुख सचिव गृह को 23 नवंबर को जवाब देना है कि बद्दों की गिरफ्तारी के लिए 20 महीने में क्या-क्या प्रयास किए गए. अब ऐसे में जवाब दाखिल करने से पहले मेरठ पुलिस ने बद्दो पर शिकंजा कसने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. अंडर ट्रेनी आईपीएस कृष्ण कुमार बिशनोई को आपरेशन बद्दो की जिम्मेदारी सौंपी गई है.                                                                                     सभी प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए गाइडलाइन तैयार कराई जा रही है. कक्षा छह से आठ तक की क्लास 19 नवंबर से शुरू करने की योजना है. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र ढाका ने शासन से मिले निर्देशों के बारे में जानकारी दी और एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी