मेरठ: रणजी ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल, 25 खिलाड़ियों का होगा चयन

Smart News Team, Last updated: 21/11/2020 09:02 PM IST
  • शनिवार को मेरठ के भामाशाह (विक्टोरिया) पार्क मैदान में रणजी ट्रॉफी के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ. ट्रायल का आज पहला दिन था जिसमें 45 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अभी दस खिलाड़ियों का और ट्रायल लिया जाएगा. ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों में से 25 खिलाड़ियों को चयनित कर फाइनल ट्रायल के लिए कानुपर भेजा जाएगा. यह ट्रायल अगले महीने के अंत तक होगा. 
  • रणजी ट्रॉफी के लिए शनिवार को भामाशाह पार्क में हुए ट्रायल में मेरठ और आसपास जिलों के करीब 45 खिलाड़ी शामिल हुए. इसमें बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेट कीपर शामिल रहे. ट्रायल यूपी के सलेक्टर सतेंद्र यादव ने कराया और ट्रायल में कसौटी पर खरे उतरे खिलाड़ियों को चयनित किया गया. 
  • ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी सुरेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश गोयल, कोच संजय रस्तोगी, मोहम्मद शाहिद भी मौजूद रहे. डिस्ट्रीक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी सुरेंद्र चौहान ने कहा कि कुल 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उन्हें फाइल ट्रायल के लिए कानपुर भेजा जाएगा. यह ट्रायल संभवत दिसंबर में होगा. इसके लिए अभी तिथि तय नहीं की गई है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी