मेरठ: शादी से दो दिन पहले दूल्हा कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में पहुंचा

Smart News Team, Last updated: 25/11/2020 08:39 PM IST
  • बुधवार को बिजनौर बेराज पर बसों को रोककर एंटीजन किट से कोरोना संक्रमितों की जांच में एक दूल्हा कोरोना पॉजिटिव मिल गया. दूल्हा शादी के कार्ड बांटने मेरठ से बिजनौर जा रहा था. जांच हुई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. पूछताछ में पता चला कि दो दिन बाद ही उसकी शादी होने वाली है. पॉजिटिव मिलने से बिजनौर प्रशासन में हड़कंप मच गया. युवक बिजनोर जिले का रहने वाला है. पुलिस प्रशासन ने मेरठ डीएम को सूचना दे दी है. साथ ही युवक को अलग गाड़ी से मेरठ भिजवाया गया. प्रशासन युवक के संपर्कों की कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल युवक मंडप की बजाय आइसोलेशन में चला गया है. 
  • तीन दिन से बादलों के साथ आँख मिचौली कर रहा सूरज बुधवार को छुट्टी पर चला गया. सुबह से लेकर शाम तक आसमान में केवल बादलों का जमावड़ा रहा. दिन भर धूप नहीं निकलने से दिन के तापमान में गिरावट हुई है. वह सामान्य से पांच डिग्री तक नीचे चला गया है. रात का तापमान पहले से ही सामान्य से नीचे है. दिन के तापमान में बड़ी गिरावट से कोल्ड डे की कंडीशन बन गई है. महीने भर पहले दस्तक दे चुकी सर्दी की दिसंबर जैसे स्थिति रही. अमूमन 15 दिन बाद दिन भर सूरज नहीं निकलता और सर्द दिन जैसे हालात बनते हैं. इस बार नवंबर में ही ऐसे हालात बन गए हैं. फिलहाल आज और कल मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. 27 नवंबर के बाद शीत लहर की वापसी होगी और इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी. 
  • उत्तरप्रदेश में गैर कानूनी धर्मातरण पर कानून बनाने की नींव में मेरठ के तीन मामले भी उदाहरण बने हैं. प्रस्तावित कानून के ड्राफ्ट में प्रिया कशिश, छात्रा एकता हत्याकांड के अलावा मेघालय की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर रेप की दास्तां लिखी गई है. ड्राफ्ट में कानपुर के भी 13 केस लिए गए हैं लेकिन मेरठ के मामलों को अत्यंत जखन्य माना गया है. मेरठ के एसएसपी अजय साहनी के अनुसार मेरठ से इन तीनों प्रकरणों को घटनाक्रम बनाकर शासन को भेजा गया था. कानून क्यों बनाया जाए, इसके लिए ऐसे मामलों को पेश किया जाना था. 
  • मेडिकल स्टोर से खांसी, जुकाम और बुखार की दवा खरीदने पर दुकानदार को अब नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा. जिले के सभी थोक, फुटकर दवा दुकानदारों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इन दवाओं को खरीदने वालों सभी मरीजों को कोरोना जांच कराना होगी. दवा के दुकानदार हर दिन शाम पांच बजे डीआई को मोबाइल नंबर पर ऐसे लोगों की सूचना व्हाट्सएप पर सेंड करेंगे. जिन दस दवाओं को जांच के दायरे में शामिल किया गया है, उसमें पेरासिटामोल, काम्बिफ्लेम टैबलेट और कैप्सूल शामिल है. 
  • महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है. स्कूल, कॉलेज, बाजार और सड़कों पर महिलाओं से बातचीत के बाद पुलिस ने अब फैक्टरियों का रुख किया है. टीपी नगर पुलिस ने कुछ फैक्टरियों में महिलाओं से बातचीत की और उन्हें बताया कि यदि उन्हें कोई परेशानी हो तो किस तरह वह 112 और 1090 पर कॉल कर सकती हैं. यदि किसी महिला को घर लौटने में देरी हो रही है और उन्हें कोई वाहन नहीं मिल रहा है तो पुलिस उन्हें घर तक भी पहुंचाएगी.

सम्बंधित वीडियो गैलरी