मेरठ: हैकर बेच रहे आईएएस की ऑनलाइन क्लास, साइबर क्राइम सेल ने 1 को किया गिरफ्तार
Smart News Team, Last updated: 08/11/2020 09:29 PM IST
मेरठ पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने एक ऐसे हैकर को गिरफ्तार किया है. जो आईएएस की आनलाइन क्लास का वीडियो हैक करके छात्रों को बेचता था. एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दिल्ली और उतरप्रदेश के एक नामी कोचिंग संस्थान के प्रबंधक ने मेरठ पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. प्रबंधक के अनुसार कोरोना काल के चलते वह घर से ही आनलाइन क्लास चला रहे थे. उन्होंने बताया कि टेलिग्राम पर एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो उनके संस्थान के आनलाइन वीडियो चुराकर देश के विभिन्न हिस्सों में आईएएस, आईपीएस व पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्रों को बेच रहा है.आईएएस कोचिंग संस्थान के प्रबंधक ने खुद छात्र बनकर इस गैंग से बात की तो उनसे वे रुपए हड़प लिए गए. मेरठ पुलिस की साइबर क्राइम सैल ने जांच की और हैकर तक पहुंच गई. हैकर की पहचना हरियाना के हिसार में रहने वाले मुरारी लाल के रूप में हुई है. फिलहाल वह फरार है और उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है. हालांकि मुरारी लाल के बैंक खाते के जरिए पुलिस झांसी निवासी अनुपम श्रीवास्तव उर्फ अनुज वर्मा तक पहुंच चुकी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि इस गैंग के कई ठग गोंडा, पटना, दिल्ली और जयपुर में भी सक्रिय हैं. वाहनों के सबसे बड़े कमेले सोतीगंज में पुलिस की कार्रवाई जारी है. सदर बाजार पुलिस ने रविवार को भी कबाड़ी हाजी इकबाल के चौदह गोदाम पर छापा मारा. जहां से पुलिस को चौपहिया वाहन के कई इंजन और अन्य पार्ट्स बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस गोदाम में मौजूद सामान की गिनती कर रही है. इसके बाद इसे सील करने की कार्रवाई की जाएगी. भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल सुबह मेरठ पहुंचे. उन्होंने खंड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मेरठ सहारनपुर मंडल के सांसद, विधायक और मंत्रियों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक की. देर शाम तक चली इस बैठक में पार्टी नेताओं को चुनाव से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए. सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. अहोई अष्टमी के पर्व पर रविवार को माताओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ व्रत का संकल्प लिया. दोपहर में विभिन्न कॉलोनियों, मोहल्लों, अपार्टमैंट्स व गली-मोहल्लों में अहोई माता की कथा सुनी गई. संतान के स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की गई. निर्धारिय समय से 25 दिन पहले मेरठ सहित उत्तर भारत में दस्तक दे चुकी सर्दी इस बार शुष्क और लंबी होगी. हाड कंपा देने वाली सर्दी का दौर इस बार लंबा चलेगा. तापमान रिकार्ड स्तर तक गिरेगा. स्काईमैट के अनुसार पूर्वी प्रशांत महासागर के तेजी से ठंडा होने से नीनो इंडेक्स सामान्य से नीचे पहुंच गया है. इससे पहले यह स्थिति 1988 और 2010 में बनी थी. स्काईमैट के मुताबिक जब ला-नीना प्रभावित होता है, तो उत्तर भारत में जबरदस्त सर्दी पड़ती है. दूसरी ओर मेरठ में हवा की गुणवता 350 के आसपास दर्ज हुई है, जो बेहद खराब श्रेणी है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
मेरठ: 2019 से फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी बद्दो की कोठी पुलिस ने की कुर्क
07/11/2020 07:15 PM IST
मेरठ: निगम के इंजीनियरों का खेल, फर्जी ढंग से बिना बिजली के ही चला दिए नलकूप
06/11/2020 07:45 PM IST
मेरठ न्यूज: एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन कोई नहीं आया
05/11/2020 08:52 PM IST
मेरठ न्यूज: एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन कोई नहीं आया
05/11/2020 10:08 PM IST