उप्र में सबसे ज्यादा कोरोना केस मेरठ में, अस्पतालों में देना होगा बेड का ब्योरा

Smart News Team, Last updated: 13/05/2021 09:24 PM IST
  • कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ों के बावजूद मौत होने का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उप्र में मेरठ के हालात सबसे खतरनाक बने हुए ह और, नए केस और मौतों के मामले में सबसे ऊपर है. अस्पतालों में अब बेड का ब्योरा उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे लूटखसोट पर लगाम लगेगी. कोरोना संक्रमित की 15 दिन तक मौत छिपाने के मामले में छह डॉक्टर-कर्मचारी दोषी करार दिए गए हैं. गुजरात से ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची जिसमें से मेरठ-सहारनपुर मंडल को तीन टैंकर मिले हैं. संक्रमण के खौफ से गांवों में वैक्सीनेशन बढ़ाया गया है. कालियागढ़ी में सनसनीखेज वारदात की खबर है, शराब पीने से रोकने पर पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया.

सम्बंधित वीडियो गैलरी