मेरठ: बहुचर्चित सर्राफ अमन जैन हत्याकांड के ईनामी आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली

Smart News Team, Last updated: 20/11/2020 09:51 AM IST
  • मेरठ में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस ने 30 दिन का विशेष अभियान शुरू कर दिया है. सभी थानों की पुलिस गुरुवार सुबह से ही सड़कों पर उतर आई. जो लोग बिना मास्क नजर आए उनके चालान काटे गए. अभियान में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को अपनी तरफ से पुलिस ने विशेष छूट देते हुए मास्क भेंट किए. हालांकि इन्हें आइंदा सड़क पर निकलने के लिए मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई है. उधर अभियान के दौरान बड़ी संख्या में युवतियां बिना मास्क के नजर आईं. एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को 30 दिन तक सुबह शाम यह अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
  • दिल्ली मेरठ रेल के लिए धीरे-धीरे पैसों की दिक्कत खत्म हो रही है. केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से पैसा देने के बाद अब अन्य बड़ी कंपनियों की ओर से दिलचस्पी बढ़ गई है. गुरुवार को रैपिड रेल के लिए 3700 करोड़ रुपए का एएमयू साइन हुआ है. केंद्र सरकार, एनसीआरटीसी और न्यूज डेवेलपमैंट बैंक के बीच यह करार हुआ है. इससे पूर्व ही एशियन डेवेलपमैंट बैंक से 3700 करोड़ रुपए का लोन स्वीकृत हुआ था. 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, आरआरटीएस कारिडोर की लागत 30274 करोड़ रुपए है और इस कॉरिडोर में कुल 24 स्टेशन प्रस्तावित हैं. 
  • 3500 करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोबेल कोर्पिरेटिव बैंक के सीईओ विजय शर्मा को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. विजय ने बाइक बोट कंपनी के करीब 77 करोड़ रुपए अपनी ग्रेटर नोएडा की कंस्ट्रक्शन कंपनियों में खपा दिए थे. विजय शर्मा हाथरस के मोहल्ला चंदपुरी का रहने वाला है. फिलहाल वह नोएडा में रह रहा था और वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया है. 
  • मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में हुए बहुचर्चित सर्राफ अमन जैन हत्याकांड में 50 हजार के ईनामी आरोपी कपिल पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. एसटीएफ मेरठ ने उसे राज्यस्थान के गांव से एक दिन पहले गिरफ्तार किया था. जहां वह रिटायर्ड फौजी के घर पनाह लिए हुए था. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कल ही उसने लूट के कुछ सिक्के बावनपुर क्षेत्र में छिपाए हुए हैं. उन्हें बरामद करने के लिए पुलिस बावनपुर क्षेत्र पहुंची और वहां से चार सिक्के बरामद हुए. कपिल को लेकर पुलिस लौट रही थी कि रास्ते में पुलिस जीप के सामने आवारा पशु आ गए. कांस्टेबल पशुओं को हटाने के लिए उतरा तो हत्यारोपी ने सब इंस्पेक्टर राम सिंह की सरकारी पिस्टन छीन ली और जंगल में भागने की कोशिश की. आमने सामने की फायरिंग में एक गोली कपिल के पैर में जा लगी.

सम्बंधित वीडियो गैलरी