मेरठ: आईटी पार्क तैयार, मिलेगा रोजगार। पत्नी का घोंटा गला, खेत में दबाई लाश।

Smart News Team, Last updated: 01/12/2020 10:24 AM IST
  • कल होने वाले स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलएसी चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विक्टोरिया पार्क मैदान से मतदान दल और पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया. मेरठ जिले से कुल 107 दलों को पुलिस टीम के साथ भेजा गया है. अधिकारियों के अनुसार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 77 बूथ और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 बूथ बनाए गए हैं. हरेक बूथ पर मतदान दल का गठन किया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बस में अधिकतम चार टीमों को ही रवाना किया गया है. एक बस में छह से सात टीमें इससे पहले जाया करती थीं. कल सुबह मतदान शुरू हो जाएगा. 
  • भाकियू के आह्वान पर दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए मेरठ जिले से किसानों का एक जत्था आज सुबह रवाना हुआ. भाकियू ने दिल्ली को चारों तरफ से जाम करने की चेतावनी दी. ऐसे में सोमवार को मेरठ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों से किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए. भाकियू के जिला प्रवक्ता ने कहा कि इस बार किसान आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. 
  • मेरठ में महिला अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. आरीटओ पुल पर बाइक सवारों ने 12वीं कक्षा के छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी. छात्रा और उसके दोस्त ने विरोध जताया तो मनचलों ने उन पर हमला बोल दिया. इससे छात्रा के हाथ में चोट आई और उसका सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि छात्रा सेंट्रल मार्केट के कोचिंग इंस्टीट्यूट से निकलकर सहपाठी के साथ खरीदारी करने आरटीओ पुल से बाइक पर जा रही थी कि रास्ते में मनचलों ने छेड़खानी और मारपीट कर दी. लाठी, डंडों और लात घूसों से जमकर मारपीट की. पुलिस को सूचित कर दिया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 
  • सदूरपुर थाना क्षेत्र से पांच दिन पहले लापता महिला की हत्या कर दी गई है. हत्यारा कोई और नहीं महिला का पति ही निकला. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसने उसका गला दबाकर उसे मार डाला और लाश खेत में दबा दी थी. आरोपी की सास ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लग गया और पुलिस आरोपी पति तक पहुंच गई. कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली. 
  • वेदव्यासपुरी में आईटी पार्क बनकर तैयार हो गई है. इससे अब आईटी प्रोफेशनल के लिए रोजगार के अवसर पर खुलेंगे. फिलहाल उद्घाटन का इंतजार है. सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रोद्योगिकी रविशंकर प्रसाद से इसके लिए समय मांगा है. उन्होंने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मेरठ को यह तोहफा दिए जाने की अपील की है. 25 दिंसबर को अगर उद्घाटन किसी भी वजह से टलता है तो नए साल को मेरठ को यह तोहफा मिलना तय है. 
  • जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ौतरी दर्ज हो रही है. मशहूर रेसलर दिव्या काकरान भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. दिव्या ने खुद ट्वीट कर अपनी जांच रिपोर्ट सांझा की है. उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने के लिए अपील की है. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 215 मामले सामने आए हैं. लंबे अर्से बाद किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2124 तक पहुंच गई है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी