मेरठ: दिल्ली-दून हाईवे पर पड़तापुर क्षेत्र में हादसा, दो युवकों की मौत
Smart News Team, Last updated: 18/10/2020 08:15 PM IST
- मेरठ में चलती कार में 11वीं की छात्रा से चलती कार में रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पुलकित सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. आरोपी और छात्रा दोनों साथ में कराटे सीखते हैं और वहीं से दोनों परिचित हैं. छात्रा को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. पुलिस ने टीपी नगर थाना में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- दिल्ली दून हाईवे पर पड़तापुर क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों की हादसे में मौत हो गई. मृतकों की पहचान प्रशांत 20 वर्षीय निवासी ठीकरी 21 वर्षीय नीतिन निवासी मोदीनगर के रूप में हुई है. प्रशांत, नीतिन और राजन शुक्रवार देर रात बर्थ डे पार्टी से लौट रहे थे. मोहमदीपुर के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें प्रशांत और नीतिन की मौत हो गई और घायल राजन का इलाज चल रहा है.
- मेरठ पुलिस ने स्टार प्लाजा में छापा मारकर आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 40 हजार रुपए और कई मोबाइल बरामद किए हैं. कैंट एएसपी ईरज राजा के नेतृत्व में सदर बाजार और लाल कोटी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई है.
- शनिवार को शुरू हुए शारदीय नवरात्रों में माता का दरबार सज गया. मंदिरों में मां के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. नवरात्र के पहले दिन लोगों ने कलश स्थापना कर देवी माता की आराधना की. शहर के मंदिर में भक्त मां के दर्शनों को पहुंचे. मंदिर समिति की ओर से दर्शनों के विशेष इंतजाम किए गए हैं. थर्मल स्क्रीनिंग औऱ हाथों को सेनेटाइज किए जाने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. पूरा शहर माता की भक्ति में डूबा हुआ है.
- आधार कार्ड में त्रुटियां सही करवाने को डाकघरों की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में शनिवार को लोगों ने आधार कार्ड सही करवाए. मेरठ-सहारनपुर मंडल के डाक विभाग के अधिकारियों ने विशेष काउंटर लगाकर शिविर लगाया और लोगों के आधार कार्ड की त्रुटियां दूर करने का काम किया.
- मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति का शनिवार को आगाज हो गया. मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंप में स्थित आडिटोरियम में आत्मरक्षा पर नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया. अभियान का शुभारंभ राज्यसभा सदस्य कांता करदम, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एडीडी राजीव सभ्रवाल आदि गणमान्यों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया. जनपद में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए शारदीय नवरात्रों में इस बार मिशन शक्ति अभियान चलेगा. इसमें पूरे जिले में 100 महिलाओं को रोल माडल के रूप में चयनित किया जाएगा.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
मेरठ: सीसीयू परिसर से 'मिशन शक्ति अभियान' का आगाज, सशक्त होंगी महिलाएं
18/10/2020 10:31 AM IST
मेरठ में आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए तहसील के बाबू समेत 10 गिरफ्तार
17/10/2020 09:44 PM IST
मेरठ में चलती कार में 11वीं की छात्रा से रेप, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
17/10/2020 08:14 PM IST
मेरठ न्यूज: 90 एकड़ में फैली कताई मिल परिसर में जल्द होगा न्यू उद्योगपुरम विकसित
16/10/2020 08:55 PM IST