मेरठ न्यूज: - हाईवे पर थाने के पास शराब ठेके पर बदमाशों का धावा, लाखों की चोरी

Smart News Team, Last updated: 28/09/2020 07:52 PM IST
  • 1- एनएच 58 पर दौराला थाने के पास शराब ठेके पर कुम्भलगढ़ बदमाशों ने लाखों रुपये की शराब चोरी कर ली.यहां देसी और अंग्रेजी शराब का ठेका है. देर रात थी कि के पास बनी कैंटीन के शटर को बदमाशों ने तोड़ दिया.इसके बाद चोर देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके में घुस गए और यहां से करीब लाखों रुपए की शराब व 60000 रुपये नकदी चोरी कर ली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे वही ठेका संचालकों ने थाने पर तहरीर दे दी.
  •  2- कंकरखेड़ा में आईटीआई छात्र की हत्या के बाद थाने से लेकर सड़क तक खूब बवाल हुआ. परिजनों, हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों और छात्र नेताओं ने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.थाने के गेट पर सभी धरना देकर बैठ गए. करीब 8 घंटे तक हंगामा होता रहा. बता दें कंकर खेड़ा के हाइडल कॉलोनी निवासी वैभव मुरादनगर में आईटीआई का छात्र था. 23 सितम्बर को वह संतविहार कॉलोनी आया था.यहां चार युवकों ने उसे खूब पीटा था. उसके सर पर लोहे की रॉड व ईंटों से हमला किया था. संत विहार कॉलोनी से जान बचाकर भागते हुए वैभव की बाइक डिवाइडर से टकराकर उछल गई और उसका सर सड़क पर लड़ गया. परिजनों ने उसे फोटोज अस्पताल पर भर्ती कराया था यहां शनिवार रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
  •  3-लिशारेगेट के लखीपुरा में एक युवक ने अपने ससुराल जाकर खुद को आग लगायी.बताया जा रहा है कि शाइस्ता का निक़ाह चार माह पूर्व करकौदा के साहिल से हुआ था.15 दिन पहले मारपीट के बाद शाइस्ता ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी. तहरीर देने के बाद शाइस्ता अपने मायके आ गई जहां पत्नी को मनाने के लिए साहिल भी अपने ससुराल जा पहुंचा. इस दौरान पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद साहिल ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि ससुराल वालों ने साहिल को आग लगाकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
  •  4- लगातार कोरोना का कहर जारी है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मंगलवार को जिले में एक कई सौ सैंपलिंग की गई जिनमें से 180 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अभी तक साढ़े आठ हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 217 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौत पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी चिंता जताई है. 
  • 5- बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर अब लोगों को जुर्माना भरना होगा. प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार मेरठ जिला प्रशासन ने बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान बनाया है. एसएसपी के निर्देश पर मेरठ जिले में हर जगह पुलिस चेकिंग करते हुए नजर आई. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला गया.
  •  6- एनएएस कॉलेज में प्रवेश के लिए अब कॉलेज आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से छात्र अपना प्रवेश करा सकते हैं. एनएस कॉलेज में छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की व्यवस्था शुरू कर दी है. कॉलेज में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए पूरी तरह ऑनलाइन व्यवस्था कर दी गई है. मंगलवार से 5000 छात्र घर बैठे ही अपना आवेदन कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते प्राचार्य द्वारा यह निर्णय लिया गया है. आवेदन किए जाने के बाद कॉलेज की तरफ से कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसके बाद उनका प्रवेश सुनिश्चित कर दिया जाएगा. ऑनलाइन पेमेंट किए जाने की भी सुविधा कॉलेज द्वारा दी गई है. 

सम्बंधित वीडियो गैलरी