मेरठ : बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 500 से ज्यादा कर चुका है वारदातें

Smart News Team, Last updated: 19/10/2020 11:53 AM IST
  • टीपी नगर पुलिस ने एक बड़े बाइक चौर गैंग का पर्दाफाश किया है. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद और दिल्ली तक इनका नेटवर्क फैला हुआ है. वाहन चुराकर मेरठ में कबाड़ियों को बेचा जाता है. इस काम में राहुल कालरा, मन्नु कबाड़ी आदि उनकी मदद करते थे. गिरोह ने अभी तक 500 से ज्यादा वाहनों की चोरी का खुलासा किया है. आरोपियों की पहचान नरेश, आकाश और टिंकू के रूप में हुई है.
  • चिंदौड़ी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई युवक की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आरोप है कि युवक की मौत नहीं हुई बल्कि उसका कत्ल किया गया था और यह कत्ल भी किसी और ने नहीं, उसकी पत्नी ने ही किया था. इस काम में महिला की मदद उसके प्रेमी ने की थी. ग्रामीणों ने बताया कि 21 साल के नौजवान शौकीन का विवाह तीन साल पहले हुआ था. तीन दिन पहले उसकी अचानक मौत हो गई. पत्नी ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कहकर शव को दफना दिया था. इस बीच कथित प्रेमी ने अपने किसी परिचित के सामने वारदात का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया. उसने बताया कि शौकीन की मौत गला दबाने से हुई है. बात पूरे गांव में फैल गई. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. शौकीन के परिजनों ने पत्नी व उसके प्रेमी के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी. कब्र को खोदकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी गई है, आदेश मिलने के बाद ही आगे कार्रवाई होगी.
  • निसाड़ी गेट में युवक ने दूसरे विवाह की जिद की तो पहली पत्नी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि लिसाड़ी गेट के मेवड़ी में रहने वाले सद्दीक ने डेढ़ साल पहले नाजिया से लव मेरिज की थी. नाजिया का आरोप है कि सदीक उसे तालाक देकर दूसरी शादी करना चाहता है, विरोध करने पर उससे मारपीट की जाती थी. इसी बात से नाराज होकर उसने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पति को दे दिया. फिलहाल सद्दीक के परिजनों ने नाजिया के खिलाफ तहरीर दी है.
  • रशीद नगर में बाइक चोरी की एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें दिख रहा है कि घर के बाहर खड़ी बाइक के पास एक युवक आता है. मात्र 15 सेकेंड में ताले को तोड़ देता है और बाइक को लेकर रफुचक्कर हो जाता है. पीड़ित ने लिसाडुद्दीन थाने में तहरीर दी है. वीडियो फुटेज के आधार पर बाइक चोर की तलाश की जा रही है.
  • शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां जगदंबा के दिव्य स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की मंदिरों और घरों में भक्ति भाव से अराधना की गई. कोरोना संकट को देखते हुए मंदिरों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. मंदिरों में माता का भव्य श्रृंगार किया गया और श्रद्धालुओं ने मां जगदंबा को भेंट अर्पण कर मंगलकामना की.

सम्बंधित वीडियो गैलरी