मेरठ: सीसीयू परिसर से 'मिशन शक्ति अभियान' का आगाज, सशक्त होंगी महिलाएं

Smart News Team, Last updated: 18/10/2020 07:11 PM IST
  • मेरठ में सीसीयू परिसर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई है. इस मिशन को लोगों तक पहुंचाने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर लाउडस्पीकों के जरिए प्रचार किया जा रहा है. इसके लिए रिक्शा और आटो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द मिशन शक्ति के बारे में जन-जन को जानकारी मिल सके. इस मिशन में लोगों को कौन-कौन सी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उसकी तमाम जानकारी लाउडस्पीकरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
  • इस मिशन के तहत महिलाओं को विशेष सुविधाएं देने की ओर ध्यान दिया गया है. जिसके तहत अब थानों में सुनवाई के लिए महिलाओं के लिए अलग महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे. हेल्प डेस्क पर सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इसके अलावा इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों की ओर से कई तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. जिसके तहत महिलाओं को इस मिशन के तहत दिए जाने वाले अधिकारों की जानकारी दी जाएगी ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें और जीवन में आने वाली बाधाओं का खुद सामना करने में सक्षम बन सकें.
  • एएसपी इरज राजा ने बताया कि मिशन शक्ति शासन की तरफ से जारी हुआ है. नवरात्र पर्व के साथ इस मिशन की शुरुआत हुई है. सीसीयू परिसर से इसका आगाज किया गया है. एक सप्ताह विभिन्न विभागों के खास प्रोग्राम होंगे. इसी क्रम में सभी थानों में सुनवाई के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है ताकि महिलाएं डायरेक्ट आकर महिला पुलिस कर्मियों से अपनी बात कह सकेंगी और उनकी शिकायत का निस्तारण किया जाएगा.

सम्बंधित वीडियो गैलरी