मेरठ न्यूज: 11 साल की मासूम को देह व्यापार में धकेलने का था प्लान

Smart News Team, Last updated: 04/10/2020 09:24 PM IST
  • परतापुर से अगवा हुए 11 साल की मासूम की बरामदगी के एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 28 सितंबर को अगवा हुई नाबालिग छात्रा को पुलिस ने गंगानगर के एक मकान से बरामद कर लिया है। पुलिस का दावा है कि छात्रा एक सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के चंगुल में आ गई थी और यह गिरोह उसे देह व्यापार में धकेलने की तैयारी में था। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े ऑटो ड्राइवर व कॉल गर्ल को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि शिव नगर के रहने वाली है छात्रा 28 सितंबर को लापता हो गई थी। छात्रा के पिता ने अंकित नामक एक लड़के के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। हालांकि बाद में खुलासा हुआ कि छात्रा बाजार से लौट रही थी और ऑटो ड्राइवर ने उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसे कॉल गर्ल के पास पहुंचा दिया गया था। 
  • मेरठ दिल्ली रैपिड रेल का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही मेरठ में रैपिड रेल के लिए जमीन की तलाश तेज हो गई है। इस कड़ी में आज एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य से होने वाले प्रदूषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं रैपिड रेल के लिए परतापुर से मोदीपुरम तक एनसीआरटीसी को 9 जगहों पर जमीन की तलाश है। जमीन समय से उपलब्ध हो गई तो नवंबर से शहर के बीच रैपिड रेल का काम शुरू होगा। 
  • पूर्वांचल बिजली वितरण निगम के निजीकरण के फैसले के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। लखनऊ में पावर कॉरपोरेशन और विद्युत संघर्ष समिति के बीच वार्ता विफल हो चुकी है। इस बैठक के बाद कल से प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह हस्तक्षेप करें ताकि इस हड़ताल को टाला जा सके। वहीं कर्मचारियों के आंदोलन के चलते आम लोगों को भी परेशानी उठा सकती है क्योंकि अब बिजली पूर्ति प्रभावित हो सकती है। उधर हड़ताल के इस ऐलान के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही देर रात विभिन्न साथ ही देर रात शहर के विभिन्न बिजली घरों का उन्होंने निरीक्षण किया. बिजली सप्लाई बाधित ना हो इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। 
  • आज सुबह-सुबह आसमानों में जंगी विमानों को देखकर मेरठ के लोग चौंक उठे। चिनूक हेलीकॉप्टर और विमानों की गड़गड़ाहट से लोगों की धड़कन बढ़ गई। दरअसल यह कोई जंग नहीं थी बल्कि हिंडन एयरबेस पर वायु सेना दिवस की रिहर्सल हो रही थी। 8 अक्टूबर को हड़ताल होने वाले इस आयोजन में वायुसेना के लड़ाकू विमान करतब दिखाते हैं। इसी कड़ी में वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हिंडन एयर बेस से बागपत व अन्य जिलों के ऊपर उड़ान भरी जिससे लोगों का हौसला भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। 
  • ठंड ने अभी शहर का दरवाजा खटखटाया भर है कि प्रदूषण कहर बरपाने लगा है। पूरे लॉकडाउन में जिस हवा की गुणवत्ता पहाड़ों जैसी साफ-सुथरी थी वह अब बेहद खराब स्थिति में है। 97 दिन बाद मेरठ की हवा सबसे खराब श्रेणी में दर्ज हो चुकी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में 217 अंकों के साथ मेरठ देश के सबसे प्रदूषित शहरों में सातवें नंबर पर आ गया है उसका नतीजा यह हुआ कि जय भीम नगर और पल्लवपुरम में लोगों को लोगों का दम घुटने लगा है। धुएँ और निर्माण कार्यों से निकली धूल इसके लिए जिम्मेदार बताई जा रही है। आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में और गिरावट की आशंका है। ऐसे में मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की डॉक्टर सलाह दे रहे हैं।

सम्बंधित वीडियो गैलरी