मेरठ: महिलाओं के लिए मेरठ बनेगा सेफ सिटी
Smart News Team, Last updated: 07/10/2020 09:54 PM IST
1-गले में मैडल पहन कर कभी हिंदुस्तान की शान पर चार चाँद लगाने वाले बॉक्सर सुनील और तीरंदाज नीरज चौहान को कोरोना ने मुश्किलों की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया. घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था. लिहाजा दोनों ने यह तय किया कि जिन हाथों में तीर और कमान होती थी उन हाथों में ठेला थाम लिया और मेरठ की गलियों में घूम घूम कर सब्जी बेचने लगे. वही जब हमारे सहयोगी अखबार हिंदुस्तान को पता चला तो इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. नतीजा यह हुआ कि सभी का ध्यान इन दोनों खिलाड़ियों की तरफ गया. मेरठ से लखनऊ, दिल्ली तक इस खबर की गूंज हुई, और यह बात केंद्रीय खेल मंत्री तक पहुंच गई. जिसके बाद उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद दी.जब घरवालों को हिंदुस्तान ने इस बात की खबर दी तो उनकी आंखें नम हो गई उनके परिवार ने आभार व्यक्त करते हुए बोला कि अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का कर्ज चुकाएंगे. सुनील चौहान बॉक्सिंग में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीता है. नीरज चौहान सीनियर और जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुके हैं. 2- उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेफ सिटी प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को सिटी कमिश्नर अनीता मिश्रा ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर पुलिस विभाग, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस अन्य लोगों से इस प्रोजेक्ट के बारे में मंथन किया. कमिश्नर ने कहा कि मेरठ को सेफ सिटी बनाना है, और महिला अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है. उन्होंने यूपी 112 की कई गाड़ियों को महिलाओं की सुरक्षा के लिए रिजर्व रखने को कहा है. इन गाड़ियों में महिला अधिकारी और महिला कॉन्स्टेबल भी साथ रहेंगे. और वहीं दूसरी तरफ नगर निगम को जगह जगह पर पिंक टॉयलेट बनाने का आदेश दिया गया है और प्रमुख बाजारों और सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी कहा गया है. 3- मेरठ में लिसारी गेट के पास एक मामूली सी बात के लिए डॉक्टर को गोली मार दी गई गुनकर नगर गली 6 में रहने वाले डॉ शाह आलम को के पड़ोसी ने एक मामूली से झगड़े में गोली मार दी, डॉक्टर साहब छत की मरम्मत करा रहे थे देर शाम दीवार पर प्लास्टर लगाने के दौरान कुछ रेत पड़ोसी यूनिस के घर में गिर गई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया. इस वाद विवाद के बीच यूनिस इतने गुस्से में आ गया कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर शाह आलम के सीने में गोली मार दी डॉक्टर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. 4- मेरठ कचहरी के अंदर एडीएम कार्यालय के सामने बाइक चोरी करते एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, चोर का मंसूबा कामयाब हो पता उससे पहले ही बाइक मालिक ने उसको पकड़ लिया. उसने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया इसी बीच आरोपी ने भागने की कोशिश की तो लोगों का गुस्सा उस पर टूट पड़ा और उसकी जमकर पिटाई भी हुई. 5-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश करने के लिए पहली संशोधित मेरठ लिस्ट शुक्रवार तक जारी कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय ने कॉलेज और नंबरों में आए गलती के लिए ही यह नई लिस्ट जारी करने का फैसला लिया है. द्वितीय शनिवार बैंक बंद होने की वजह से कॉलेजों में प्रवेश सोमवार से होने की उम्मीद है. विश्वविद्यालय इस मेरिट लिस्ट से स्टूडेंट्स को प्रवेश के लिए 3 दिन का समय देगा विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट के दो कट ऑफ और एक प्रतीक्षा सूची जारी करने का फैसला किया है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
मेरठ: सपा नेता के घर पर बरसाईं गोलियां.
06/10/2020 07:14 PM IST
मेरठ: हाथरस घटना के विरोध में सड़कों पर उतरा वाल्मीकि समाज
05/10/2020 08:32 PM IST
मेरठ न्यूज: 11 साल की मासूम को देह व्यापार में धकेलने का था प्लान
04/10/2020 08:12 PM IST
मेरठ: - परतापुर में परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर छात्रा का अपहरण
03/10/2020 07:10 PM IST