मेरठ न्यूज: - 40 हजार अवैध निर्माण के नियमितीकरण को लगा झटका
Smart News Team, Last updated: 10/10/2020 06:16 PM IST
- प्रदेश सरकार की ओर जुलाई में नई समन नीति लागू की गई है। इसके बाद एमडीए और आवास विकास विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं में अवैध निर्माण को नियमित करने की कार्रवाई की जा रही थी। मेरठ शहर में एमडीए और आवास विकास विभाग के करीब चालीस हजार अवैध निर्माण हैं। एमडीए की ओर से करीब 4500 और आवास विकास विभाग की ओर से 2200 अवैध निर्माण को नोटिस भी जारी किया गया था ताकि लोग अवैध निर्माण को नियमित करवा सकें। इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से नियमितीकरण की इस कार्रवाई को झटका लग गया। फिलहाल एमडीए और आवास विकास विभाग ने नियमित करने के सभी मामलों को रोक दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अब प्रशासन के अगले आदेश के बाद ही कोई कार्रवाई हो सकती है। उधर लोगों को उम्मीद है कि प्रदेश सरकार कोई ना कोई रास्ता जरूर निकालेगी।
- किनोनी गांव में आज सुबह एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि गांव में रहने वाला 50 वर्षीय रणवीर अविवाहित था, वह पांच भाई थे और करीब तीन वर्ष पहले उसके एक भाई की शराब पीने से मौत हो गई थी। फिलहाल रणवीर अपने भाई जयवीर के पास रह रहा था। देर रात वह बरामदे में सोया हुआ था और शनिवार सुबह करीब तीन बजे अज्ञान वनवासियों ने उसे तीन गोलियां मार दीं, एक गोली उसके पैर में लगी और दो गोलियां उसके पेट में लगीं। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में शुक्रवार देर रात एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया है कि सुभाष नगर वासी 30 वर्षीय रूपाली अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी, आज सुबह उसकी लाश कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। आनन-फानन में परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दीं। वह शव को लेकर सूरजकुंड शमशान घाट के गेट तक आ गए। इस दौरान हत्या की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने शव को अर्थी से ही उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता सेवानिवृत हेड कांस्टेबल हैं। बताया गया है कि मृतका का एक भाई पावर कार्पोरेशन में एमडी कार्यालय में कंप्यूटर आप्रेटर है और दूसरा भाई शराब पीने का आदी है। रुपाली की अपने दूसरे भाई से कहा सुनी हो गई थी। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम को जांच के लिए घर भेज दिया गया है।
- जिल में डेंगु सहित मच्छर जनित बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि यदि किसी को बुखार है और उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है तो उसे डेंगु की जांच करवानी चाहिए। जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में डेंगु की जांच शुरू हो गई है। वैसे इस साल अब तक जिले में डेंगु के दो ही मामले मिले हैं। वहीं डेंगु से मेरठ के कालेज की प्रोफेसर का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वह 48 साल की थीं। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक व्याप्त है।
- लगातार गिर रही वायु की गुणवता के बीच शुक्रवार को बागपत एयर क्वालिटी इंडेक्स 290 के साथ देश भर के प्रदूषित शहरों में टाप पर रहा। इन प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश के 11 शहर शामिल हैं। प्रदेश के इन 11 प्रदूषित शहरों में भी मेरठ, सहारनपुर मंडल से अकेले 8 शहरों में हवा की गुणवता खराब रिकार्ड हुई। सात दिन से मेरठ में हवा की गुणवता खराब श्रेणी में है। सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार बागपत का एक्यूआई 290 रिकार्ड हुआ, जो पूरे देश में सर्वाधिक था। मेरठ प्रदूषित शहरों में छठे नंबर पर रहा।
सम्बंधित वीडियो गैलरी
मेरठ: पति ने की पत्नी की हत्या, फिर दर्ज कराई गुमशुदगी.
09/10/2020 09:13 PM IST
मेरठ- लोकतंत्र बचाओ रैली में एकजुट हुआ विपक्ष.
08/10/2020 08:45 PM IST
मेरठ: महिलाओं के लिए मेरठ बनेगा सेफ सिटी
07/10/2020 08:48 PM IST
मेरठ: सपा नेता के घर पर बरसाईं गोलियां.
06/10/2020 07:14 PM IST