मेरठ न्यूज बुलेटिन: भारत बंद का मिला-जुला असर, जहां-तहां खड़ी हो गईं रोडवेज बसें

Smart News Team, Last updated: 09/12/2020 09:05 AM IST
  • कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद का मेरठ में मिला-जुला असर रहा. बाजार और मंडियां आम दिनों की तरह ही खुली रहीं. पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी की. भारत बंद के चलते मेरठ से दिल्ली और देहरादून आने जाने वालों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. सबसे ज्यादा परेशानी रोडवेज की बसों के यात्रियों को हुई. 
  • कमिश्नर अनीता सिंह के बाद एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल और डॉ. ओपी अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बीते 24 घंटों में 164 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. आयुर्वेदिक चिकित्सकों को आपरेशन करने की छूट देने के प्रस्ताव का डॉक्टरों की शीर्ष संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है. 
  • पहाड़ों पर लगातार चले आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और मैदानों में बदले हवा के रुख से 12 दिसंबर के बाद मौसम बदलेगा और कड़ाके की ठंड दस्तक देगी.

सम्बंधित वीडियो गैलरी