मेरठ न्यूज: एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन कोई नहीं आया

Smart News Team, Last updated: 05/11/2020 11:39 PM IST
ठंड की दस्तक और त्योहारी सीजन के बीच कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे लोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चला रखा है. इसके तहत गुरुवार को बागपत रोड स्थित मैट्रो मॉल में 100 से अधिक कर्मचारियों की जांच हुई. इनमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मैट्रो मॉल को बंद करने का आदेश दिया है. यहां दो दिन से लगातार जांच चल रही है.                                                      लिसाड़ी गेट के श्याम नगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक लकड़ी कारोबारी से 1.5 लाख रुपए लूट लिए. हापुड़ के बहादुरगढ़ के रहने वाले कारोबारी एहसान अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. अंजुम पैलेस के पास लकड़ी का बकाया पैसा लेकर लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में एहसान को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया. कार ओवरटेक करके मारपीट की और डेढ़ लाख की नकदी के साथ मोबाइल और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. एहसान ने फरवान व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.                                                                                  ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बाघड़िया माता के मंदिर के पास छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि एक महिला सामान लेने के लिए बाजार गई थी, तभी एक युवक ने उनके साथ छेड़खानी कर दी. महिला ने घर जाकर सारा घटनाक्रम बताया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. उधर नौचंदी क्षेत्र में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट की बात सामने आई है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.                                                                         एमएलसी चुनाव की घोषणा कर दी गई है. सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. हालांकि पहले दिन कोई भी नामांकन नहीं हुआ. सुबह 11 बजे कमिश्नरी में नामांकन के लिए अधिकारी कर्मचारी बैठे रहे लेकिन किसी ने भी नामांकन नहीं किया. सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन का समय तय किया गया है. 12 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति नामांकन कर सकता है. 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 17 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख है. 1 दिसंबर को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होगा.                            मेरठ में रात दो से लेकर सुबह 10 बजे तक हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार सबसे खराब श्रेणी में दर्ज हो रहा है. चार से छह बजे के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है क्योंकि सुबह के समय तापमान कम होता है. प्रदूषक निचले स्तर पर एकत्र हो जाते हैं, फिलहाल स्थितियां सामान्य होने तक सुबह के वक्त घूमना, सैर करना सेहत के लिए सही नहीं है. आज सुबह भी मेरठ में हवा की गुणवत्ता 400 से ऊपर दर्ज की गई जो बेहद खराब है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी