मेरठ: दिवाली की रात के स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, एक्यूआई अधिकतम सीमा 500 तक पहुंचा
Smart News Team, Last updated: 01/11/2020 11:05 PM IST
मेरठ. प्रदूषण का स्तर दिवाली की रात के बराबर पहुंच चुका है. दिवाली से 14 दिन पहले ही हवा दमघोटू हो चुकी है. प्रदूषण का स्तर किस खतरनाक दर तक पहुंच चुका है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि कि हवा की गुणवत्ता का स्तर 500 की अधिकतम सीमा तक जा पहुंचा है जोकि प्रदूषण मापने की अंतिम सीमा है यानि इसके ऊपर प्रदूषण मापने का कोई सूचकांक नहीं है. इससे अधिक प्रदूषण की स्थिति में भी एक्यूआई 500 से अधिक होने की स्थिति में भी यह 500 ही दिखाई देगा. कोरोना काल में यह स्थिति बीमारो के लिए घातक होने के साथ ही स्वस्थ लोगों और बच्चों के लिए भी बेहद खतरनाक है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनएचएआई और दूसरे विभागों ने एंटी स्मॉग गन का प्रयोग शुरू कर दिया है. साथ ही टैंकरों के जरिए फुटपाथ, डिवाइडर और अन्य क्षेत्रों में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद मिठाई की दुकानों पर जांच अभियान चलाया गया. दुकान मालिकों और स्टाफ की कोरोना जांच की गई. 1486 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ जिनमें से 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिन दुकान में ज्यादा मरीज मिले हैं उन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से बंद करवा दिया गया है. कोरोना के कारण रविवार को दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. गंगा नगर थाने के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार पिछले 15 दिन से कोरोना संक्रमित थे. अस्पताल में उन्हें रविवार सुबह मृत घोषित कर दिया गया. 2015 बैच के संजीव दो साल पहले चंबल जिले के चंदरौसी गांव के रहने वाले थे. वही रेडियो रेंज कार्यालय के आरआई का भी कोरोना के कारण मौत हो गई. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्कत चौधरी राकेश के निर्देश पर सोमवार को क्लैक्टरेट पर अनिश्चितकालीन धरना होगा. किसानों को ट्रैक्टर ट्राली लेकर क्लैक्टरेट पहुंचने के लिए कहा गया है. बकाया गणना मूल्य भुगतान, गणना मूल्य में वृद्धि और धान खरीद में हो रही परेशानी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया जाएगा.भाकियू जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने कहा है कि गन्न किसानों की यह जंग निर्णायक साबित होगी और किसानों को उनका वाजिब हक मिलेगा. मेरठ में बनी चूड़ियों की खनक देश-विदेश तक लोगों को आकर्षित करती है. हालांकि कोरोना के शोर में यह खनक थोड़ी दब सी गई थी. कारोबार चरमा गया था फिलहाल अनलॉक के साथ बाजारों में रौणक लौट आई है. करवाचौथ के मद्देनजर चूड़ी बाजार की रौणक भी फिर से लौटने लगी है. सर्राफा बाजार में भी रौणक लौटने लगी है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
मेरठ: शहर के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कूडे से खाद बनाएंगे मेरठ के पुलिसवाले
31/10/2020 09:11 PM IST
मेरठ: स्कूलों में पहुंचा कोरोना, सिटी वोकेशनल में दो और कर्मचारी मिले पॉजिटिव
30/10/2020 08:53 PM IST
लग्जरी वाहनों की चोरी और कटान को लेकर पुलिस के निशाने पर कबाड़ी, छापेमारी
28/10/2020 07:41 PM IST
मेरठ: युवती की हत्या कर 15 टुकड़ों में काट डाली लाश, कूड़े के ढेर पर फैंकी
27/10/2020 07:52 PM IST