मेरठ: मेट्रो से तीन गुणा होगी रैपिड की स्पीड, दम तोड़ रहा कोरोना, सिर्फ 2 नए केस

Smart News Team, Last updated: 07/02/2021 09:06 PM IST
  • उत्तराखंड के चमौली जिले में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही की सूचना है. 150 से ज्यादा लोगों की मौत और कई घरों के बह जाने की आशंका है. बुलाना गेट के बनारसी आश्रम धर्मशाला के सामने प्लाट में हुए हत्याकांड का चार घंटे में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर नजर आ रहे हैं. भैंसाली बस अड्डे की वर्कशॉप की जमीन पर रैपिड रेल के काम को हरी झंडी दे दी गई है. 
  • केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दावा किया कि किसान आंदोलन का समाधान बहुत जल्द होने जा रहा है. किसान आंदोलन से निकली सियासी संजीवनी ने कांग्रेस को भी एक्शन में ला दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का मेरठ-सहारनपुर का 8 फरवरी का दौरा टल गया है. मेरठ में बीते 24 घंटे में कोरोना के दो केस सामने आए हैं. अगले माह से सामान्य लोगो को टीका लगाया जाएगा.

सम्बंधित वीडियो गैलरी