मेरठ न्यूज: वेस्ट यूपी में लहराया भगवा परचम, बहन के प्रेमी को गोलियों से भूना

Smart Branded Content Desk, Last updated: 04/07/2021 08:36 PM IST
  • जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा और वेस्ट में बागपत छोड़ सभी जिलों से विपक्ष को हरा दिया. मेरठ की धरति पर मोहब्बत करना गुनाह हो गया है. आनर किलिंग के मामले इसकी गवाही दे रहे हैं. सदर बाजार इलाके में एक युवक ने बहन के प्रेमी की गोलियों से भून डाला. प्रेमी जोड़े ने होटल में सुसाइड कर लिया. युवति जबरन शादी कराने से नाराज थी. मेरठ की धरति को धानी चूनर ओढ़ाने के लिए वन महोत्सव मनाया जा रहा है और पौधरोपण अभियान शुरू किया गया. कोरोना की दूसरी लहर अब थम चुकी है. पिछले 24 घंटे में मेरठ में रिकार्ड कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी