मेरठ: किसान यात्रा निकाल रहे सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार,कैंट टोल 61 दिन के लिए बढ़ा

Smart News Team, Last updated: 07/12/2020 09:43 PM IST
  • मेरठ में किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. जेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया था. जहां बड़ी तादाद में कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए पहुंच गए और पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की भी हुई. 
  • कैंट बोर्ड की विशेष बैठक में कैंट टोल को लकेर जमकर तकरार हुई. प्रदेश सरकार ने गंगा नदी पर चेतावला पुल पर एप्रोच रोड के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिससे मेरठ और नैनीताल के बीच की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी. 
  • जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में 155 नए कोरोना संक्रमित मिले. 11 दिसंबर को मेरठ सहित आसपास के कई शहरों में बारिश होने की संभावना है. मैदानों में सर्द हवाएं चलेंगी, जिससे सर्दी बढ़ेगी.

सम्बंधित वीडियो गैलरी