मेरठ: गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया तो बेटे ने पिता की गर्दन चाकू से रेती

Smart News Team, Last updated: 15/10/2020 08:29 PM IST
  • मेरठ में गुरुवार को मोबाइल में गेम खेलने से मना करने पर एक बेटे ने अपने पिता की गर्दन छुरी से रेत दी. इसके बाद खुद को भी छुरी से काट लिया. जमना नगर में 25 वर्षिय आमिर ने मोबाइल पर गेम खेलने के लिए पिता इरफान से मोबाइल मांगा. उन्होंने मोबाइल नहीं दिया, इससे गुस्साए बेटे ने कमरे से छुरी निकाली और पिता की गर्दन और पैर पर कई वार कर दिए और इसके बाद खुद की गर्दन भी छुरी से काट ली. दोनों लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को मेडिकल अस्पताल ले गए. पुलिस के अनुसार आमिर की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • मदीना कॉलोनी में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. लाश को वहीं खाली प्लाट में फैंक दिया गया. बताया गया कि राशिद का खाली प्लाट है, जिसमें कुछ लोगों ने युवक के शव को पड़े देखा. पहले लगा कि कोई नशा करके पड़ा है. जब पास जाकर देखा तो पता चला कि मृत पड़ा था और गले में शर्ट का फंदा लगा हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. जांच में पता चला कि शर्ट से गला दबाकर हत्या की गई है. जिस समय कत्ल किया गया, युवक संभवतय:  नशे में था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
  • निसाड़ी गेट में डेयरियों की आड़ में मीट कटान के अड्डे चलाए जा रहे हैं. इस सूचना के बाद सीओ कोतवाली ने चार थानों की पुलिस के साथ दबिश दी लेकिन छापेमारी की सूचना पुलिस ने ही लीक कर दी. इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी सभी जगह पर ताले लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से 20 जिंदा मवेशी और काफी कटा हुआ मीट बरामद किया है. इसके बाद शामनगर और एक अन्य जगह पर दबिश दी तो वहां से पांच जिंदा मवेशी और 18 के करीब कटे हुए मवेशी बरामद किए. इसके बाद सदीक नगर दबिश दी गई. वहां से आरोपी फरार दे थे. कुल मिलाकर सभी जगह से आरोपी फरार थे. साफ है कि पुलिस की सूचना लीक कर दी गई थी. आला अधिकारियों को सूचना दी गई है और मुकद्दमा दर्ज किय जा रहा है.
  • मेरठ से मंडल के सभी छह जिलों में आज से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेप यानि ग्रेडेड रिस्पास एक्शन प्लान लागू कर दिया गया है. इसके तहत निर्माण कार्यों से लेकर 10 से 15 साल के पुराने वाहनों के परिचालन, कूड़ा निस्तारण आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी स्थिति में कूड़ा जलाने, पुराने वाहनों से प्रदूषण फैलाने और खुले में निर्माण सामग्री रखने और उनका प्रयोग करने पर पाबंदी लगा दी गई है. कमिश्नर ने कहा कि किसी भी तरह से इन सभी चीजों को नियंत्रित किया जाए. उन्होंने परानी जलाने पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. उल्लघंना करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए भी कहा गया है.
  • आम जनता की दिक्कतों को देखते हुए डाक विभाग ने देश भर में आधार कार्ड में त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया. इसमें देश भर में मेरठ सिटी डाकघर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. यहां 300 आधार कार्ड बनाए गए और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत 240 खाते खोले गए. यह दोनों ही संख्या देश भर के डाकघरों में सर्वाधिक रही.

सम्बंधित वीडियो गैलरी