मेरठ: हर्रा गांव में गोकशी के बाद हंगामा, एसओजी टीम पर दबिश के दौरान हमला

Smart News Team, Last updated: 16/11/2020 10:47 PM IST
  • भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक भाई दूज पर सुबह से ही भाईयों के पास बहनों का आना जाना लगा रहा. श्रद्धा और उत्साह के साथ सोमवार को भईया दूज का पर्व मनाया जा रहा है. आज सुबह से ही भईया दूज के पर्व का उत्साह बना रहा, हालांकि वाहनों को लेकर मारामारी मची रही. बहनों को भाईयों के घर पहुंचने के लिए ट्रेनों का संचालन कम होने की वजह से यात्रियों को रोडवेज बसों में लोड बढ़ गया. भीड़ के अनुमान को देखते हुए रोडवेज बस अड्डों पर बसों की संख्या को बढ़ाया गया लेकिन यह व्यवस्था भी कम पड़ गई. 
  • कस्बा हर्रा रविवार देर रात एक गोकशी की वारदात को अंजाम दिया गया. सुबह खेत में अवशेष देख इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों और हिंदू संगठनों ने इंटर कॉलेज के सामने जाम लगा दिया.कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया. हिंदू संगठनों ने पुलिस को कार्रवाई को लेकर छह दिन का अल्टीमेटम दिया है. 
  • कोचिंग सेंटर संचालक की हत्या के मामले में आरोपी के घर दबिश देने गई एसओजी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस टीम के साथ मारपीट की गई और आरोपी को छुड़ा लिया गया. इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी की तलाश की गई लेकिन वह हाथ नहीं आया. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. हमला करने वालों में आरोपी के परिजन भी शामिल थे. पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस की ओर से पल्लवपुरम थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है. 
  • आतिशबाजी और पटाखों के चलते चरम पर पहुंचे प्रदूषण से रविवार की रात हुई बारिश ने बड़ी राहत दी है. सोमवार को मौसम साफ रहा और धूप निकली रही. रविवार को 500 के करीब रहा प्रदूषण का स्तर सोमवार को 135 तक पहुंच गया. बारिश ने खतरनाक श्रेणी की हवा को मध्यम श्रेणी में ला दिया. दिन भर चली तेज हवा से प्रदूषकों के और छटने की उम्मीद है. 
  • बालीवुड एक्टर कशीफ अली बिग बॉस के परिवार ने शहर में शिव मंदिर के लिए अपनी जमीन दान करके मिसाल कायम कर दी. पुश्तैनी रूप से चली आ रही जमीन का परिवार ने शिव मंदिर के नाम वसीयतनामा भी कर दिया. सभी लोग शिव मंदिर के लिए जमीन दान देने वाले मुस्लिम परिवार की सराहना कर रहे हैं.

सम्बंधित वीडियो गैलरी