मुजफ्फरपुर:ड्रग्स मामले में दीपिका सहित आठ पर केस में अपडेट, क्या कहा कोर्ट ने

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Sep 2020, 1:44 PM IST
  • कोर्ट ने अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा से शपथ पत्र तलब किया गया है. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 15 अक्टूबर करेगा.सुधीर कुमार ओझा ने बीते 23 सितंबर को दीपिका समेत 8 लोगों पर केस दर्ज कराया था. मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख तय की गई थी.
प्रतीकात्मक फोटो

मुजफ्फरपुर. मंगलवार को ड्रग्स के सेवन व व्यवसाय के आरोप मामले में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की शिकायत पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत आठ फिल्म कलाकारों व निर्माताओं के खिलाफ दर्ज मामले की मुजफ्फरपुर एसीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा से शपथ पत्र तलब किया गया है. अब अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा को मुजफ्फरपुर में कॉज ऑफ एक्शन से सम्बंधित शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है. कोर्ट इस मामले  में अगली सुनवाई के लिए 15 अक्टूबर करेगा.

सुधीर कुमार ओझा ने बीते 23 सितंबर को दीपिका के अलावा निर्माता अनुराग कश्यप, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, जया शाह, श्रुति मोदी, दीया मिर्जा व करिश्मा प्रकाश पर केस दर्ज कराया था. अधिवक्ता ने आरोप इन सभी फिल्मी सितारों पर आरोप लगाया है कि ये सभी ड्रग्स का सेवन करते है और अन्य लोगों तक भेजते भी हैं.  विदेशों से नशीली दवाईयां मंगवाकर इसका सेवन पार्टियों में किया जाता है. यह जानकारी उन्हें एक टीवी चैनल के माध्यम से मिली थी. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख तय की गई थी.

मुजफ्फरपुर: पुलिस और अलग-अलग टीमों ने चेकिंग के दौरान कई जगहों से शराब बरामद की

सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से ये मामला काफी खिचता जा रहा है. बॉलीवुड में ड्रग्स के सेवन और ड्रग्स पार्टियों के आयोजन को लेकर मुद्दा काफी गरमा गया है. ड्रग्स मामले की जांच एनसीबी की टीम कर रही है.  सुशांत की मौत की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है.