मुजफ्फरपुर में बनेंगे 10 और कंटेनमेंट जोन, 110 पर पहुंचा आँकड़ा

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 9:40 PM IST
SKMH Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कंटेनमेंट जोन का दायरा बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में ग्रामीण इलाकों में दस और नये कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है।

मंगलवार को एसीएमओ डॉ. विनय कुमार ने बताया कि प्रखंडों के कई स्थानों पर कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया था। इसकी स्वीकृति मिल गई है। एसीएमओ ने बताया कि सरैया प्रखंड के बिशुनपुर, गोबराहा, ब्रह्मपुरा और चकना गांव में कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। सकरा प्रखंड के मझौलिया, पारू प्रखंड के कोरिया निजामत, मोतीपुर प्रखंड के रामपुर उगन और कांटी प्रखंड के पकड़ी व नरसंडा में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अंचलाधिकारी को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए निर्देश दिया गया है। 10 नये कंटेनमेंट जोन बनने के बाद अब जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 110 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिन नये स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, वहां कैंप लगाकर लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल लेने के बाद जांच कराई जाएगी। जांच में जो अंतिम व्यक्ति पॉजिटिव आता है, उस दिन से 14 दिनों तक कंटेनमेंट जोन रहेगा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें