मुजफ्फरपुर के 11 क्रिकेट खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिया ट्रॉयल
- अब ट्रॉयल के बाद खिलाड़ियों की निगाहें बीसीए के चयनकर्ताओं पर टिकी है. माना जा रहा है कि बुधवार को बिहार टीम की घोषाणा की जाएगी. बीसीए के सीईओ मनीष कुमार ने बताया कि चनकर्ताओं की सूची अभी नहीं मिली है. बिहार को विजय हजारे ट्रॉफी के एलिट ग्रुप-सी में रखा गया है. इस ग्रुप में उत्तर प्रदेश, कर्नाकट, केरल, रेलवे और उड़ीसा की भी टीमें है. एलिट ग्रुप-सी के सभी मैच बंगलुरु में खेले जाएंगे.

मुजफ्फरपुर- मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी (एलिट ग्रुप-सी) के लिए तीन केन्द्रों पर क्रिकेटरों का ओपन ट्रॉयल लिया गया. बीसीसीआई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन बैंगलुरू में किया जाएगा. सोनपुर रेलवे ग्राउंड में मुजफ्फरपुर से रणजी, विजय हजारे व मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल चुके विकास रंजन, रणजी ट्रॉफी खेल चुके मो. सरफराज अहमद, अतुल्य प्रियंकर, नेशनल अंडर-19 व 23 खेल चुके रंधीर दुबे, पवन कुमार, शिवम झा, मोहित कुमार, राहुल कुमार, नमन पाराशर, वाश्चपति व चिरंजीवी ठाकुर का ट्रॉयल लिया गया.
मुजफ्फरपुर के अलावा ईस्ट चंपारण, वेस्ट चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय के क्रिकेटरों ने भी ट्रॉयल में अपना दमखम दिखाया. बताते चलें कि सोनपुर रेलवे ग्राउंड के अलावा पटना मोईनुल हक स्टेडियम और जगजीवन राम स्टेडियम खगौल में भी ट्रॉयल रखे गए थे.
मुजफ्फरपुर क्रिकेट एसोसिएशन की पहल, जल्द ही टर्फ विकेट पर होगा क्रिकेट
अब ट्रॉयल के बाद खिलाड़ियों की निगाहें बीसीए के चयनकर्ताओं पर टिकी है. माना जा रहा है कि बुधवार को बिहार टीम की घोषाणा की जाएगी. बीसीए के सीईओ मनीष कुमार ने बताया कि चनकर्ताओं की सूची अभी नहीं मिली है. आपको बताते चलें कि बिहार को विजय हजारे ट्रॉफी के एलिट ग्रुप-सी में रखा गया है. इस ग्रुप में उत्तर प्रदेश, कर्नाकट, केरल, रेलवे और उड़ीसा की भी टीमें है. एलिट ग्रुप-सी के सभी मैच बंगलुरु में खेले जाएंगे.
किसान मेले में किसानों को दी जा रही खेती के नवीनतम प्रभेद और तकनीक की जानकारी
राजदेव हत्याकांड: कोर्ट में नहीं पेश हो सके शहाबुद्दीन व लड्डन, अगली पेशी 18 को
मुजफ्फरपुर: छात्रा से रेप के बाद मारपीट, आरोपित रिश्तेदार पर केस दर्ज
बिहार में नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, भाजपा से 9 और जदयू से 8 नेता बने मंत्री
नीतीश के नए मंत्रियों को मिले मंत्रालय, किसे मिला कौन-सा विभाग, देखें पूरी लिस्ट
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर क्रिकेट एसोसिएशन की पहल, जल्द ही टर्फ विकेट पर होगा क्रिकेट
राजदेव हत्याकांड: कोर्ट में नहीं पेश हो सके शहाबुद्दीन व लड्डन, अगली पेशी 18 को
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 550 व चांदी 1960 रुपए चमकी
मुजफ्फरपुर: होटल में पति-पत्नी की गोली लगने से मौत, मर्डर या सुसाइड, उलझी पुलिस