12 माह बाद वुशू के एरिना में खिलाड़ियों ने खेला मैच, जीते 36 गोल्ड मेडल
- नेशनल जूनियर वुशू चैम्पियनशिप के लिए 10वीं बिहार जूनियर व सब-जूनियर वुशू चैम्पियनशिप में रविवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जबरर्दस्त प्रदर्शन किया. कोराना लॉकडाउन के बाद करीब 12 माह बाद वुशू के एरिना में खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा.

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर वुशू के एरिना में वुशू खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. नेशनल जूनियर वुशू चैम्पियनशिप के लिए 10वीं बिहार जूनियर व सब-जूनियर वुशू चैम्पियनशिप में रविवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जबरर्दस्त प्रदर्शन किया. कोराना लॉकडाउन के बाद करीब 12 माह बाद वुशू के एरिना में खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा.
वुशू चैम्पयनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी ही नेशनल चैम्पियनशिप खेलेंगे. इससे पहले राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने फाइटिंग कर चैम्पियनशिप की शुरुआत की. बिहार वुशू एसोसिएशन के सीईओ दिनेश मिश्रा ने अतिथि का स्वागत किया. मौके पर एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष मुकुट मणी बरणो, उपाध्यक्ष सतीश चन्द्र झा, डा.बी.प्रियम, महासचिव सुमन मिश्रा मौजूद थे.
बजट में UP की बेटियों पर मेहरबान योगी सरकार, फ्री टैबलेट समेत कई बड़े ऐलान
चैम्पयनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी: 36
जूनियर बालक 45 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- गोलू कुमार (बक्सर).
जूनियर बालक 48 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- अंकुर राज (मुजफ्फरपुर).
जूनियर बालक 52 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- दीपक कुमार तिवारी (गोपालगंज).
जूनियर बालक 56 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- कुमार अंकुश (गोपालगंज).
जूनियर बालक 60 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- मनीष कुमार (गोपालगंज).
जूनियर बालक 65 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- अमृत कुमार (बक्सर).
जूनियर बालक 70 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- शुभम कुमार (पटना)
मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों से मिले अभिनेता सुनील शेट्टी, फिट रहने की दी नसीहत
जूनियर बालक 75 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- विवेक कुमार (सारण).
सब-जूनियर बालक 48 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड-अमरजीत सिंह (भोजपुर).
सब-जूनियर बालक 52 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- आजाद रजा (अररिया).
सब-जूनियर बालक 65 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- गोलू कुमार (सारण).
सब-जूनियर बालक कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- बाबुल कुमासर सिंह (सारण).
जूनियर बालिका 45 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- दीक्षा कुमारी (बक्सर).
जूनियर बालिका 48 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- शीतल कुमारी (बक्सर).
जूनियर बालिका 52 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- पल्लवी कुमारी (सारण).
मोबाइल फोन के निर्यात में यूपी बना नंबर वन राज्य, सिर्फ तीन साल में 25 गुना बढ़ा
जूनियर बालिका 56 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- आरती कुमारी (मुज़फ्फरपुर).
जूनियर बालिका 60 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- आयुषी कुमारी (पटना).
यूथ जूनियर बालिका 60 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- माया कुमारी (बक्सर).
यूथ जूनियर बालिका 56 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- निकिता कुमारी (बक्सर).
सब- जूनियर बालक 20 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- दिल कुमार कुश (सीतामढ़ी).
सब- जूनियर बालक 24 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- आशुतोष कुमार (सीतामढ़ी).
सब- जूनियर बालक 28 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- प्रिंस कुमार (सीतामढ़ी).
सब- जूनियर बालक 32 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- कुणाल कुमार (सारण).
सब- जूनियर बालक 36 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- पंकज नयन (भोजपुर).
सब- जूनियर बालक 42 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड-राहुल कुमार (भोजपुर).
शबनम की फांसी पर बोले अयोध्या के महंत, 'फांसी हुई तो आपदाओं को मिलेगा न्यौता'
सब- जूनियर बालक 45 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- नंदन कुमार (भोजपुर).
सब- जूनियर बालक 48 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड-बिरजू कुमार (दरभंगा).
सब- जूनियर बालक 52 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड-कुमुद लाल (भोजपुर).
सब- जूनियर बालक 56 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- शाह अफजल (सीतामढ़ी).
सब- जूनियर बालक 60 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- सरफराज सिद्दीकी (बक्सर).
सब-जूनियर बालिका 32 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- साक्षी (सारण).
जूनियर बालिका 36 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- वंदना कुमारी (सारण).
जूनियर बालिका 39 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- पूजा कुमारी (बक्सर).
जूनियर बालिका 42 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- पल्लवी कुमारी (बक्सर).
जूनियर बालिका 45 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- नैना कुमारी (भोजपुर).
जूनियर बालिका 48 कि.ग्रा. (शांशू): गोल्ड- प्रियांशु कुमारी (बक्सर).
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, सब्जी के थोक रेट
अभय मेमोरियल क्रिकेट लीग: DAV की जीत, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की हार
बैंक की परीक्षा देते 14 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े, दूसरे की जगह दे रहे थे एग्जाम
मुजफ्फरपुर: श्रीराम जानकी मठ में हुई चोरी, 2.5 करोड़ की मूर्तियां उड़ा ले गए चोर