अहियापुर थाने के पास एक कुरियर कंपनी में बंदूक की नोक पर हुई 14 लाख की लूट

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Apr 2021, 1:41 PM IST
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने के पास एक कुरियर कंपनी के दफ्तर में मंगलवार देर रात 14 लाख की लूट हो गई. बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर डीएसपी में मौके पर जाकर छानबीन की. चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है
अहियापुर थाने के पास एक कुरियर कंपनी में मंगलवार रात 14 लाख की लूट हो गई

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के पास एक कुरियर कंपनी के ऑफिस में 4 लोगों ने 14 लाख की लूट की घटना को अंजाम दे दिया. दरअसल, मंगलवार देर रात दो बाइक से चार लोग मास्क लगाए और हाथ में पिस्टल लहराते हुए कंपनी के ऑफिस पहुंचे. कैशियर से उन्होंने 14 लाख लूट लिए जिसकी भनक अहियापुर पुलिस को भी नहीं लगी.

घटना की जानकारी होने पर बुधवार सुबह डीएसपी राम नरेश पासवान ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. उन्होंने ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की गुणवत्ता बेहतर नहीं होने के कारण आरोपियों का चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका. पुलिस की खुफिया, डीआईयू, सर्विलांस टीम के अलावा अहियापुर थाने की पुलिस और एसआईटी की टीम जांच में जुट गई है.

समुद्र में भटककर पाकिस्तान पहुंचा गायघाट का दिनेश, वापस लाने की लगी गुहार

नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. कुरियर कंपनी ने भी महामारी एक्ट का उल्लंघन किया है. शाम 7 बजे के बाद सभी दफ्तर और कार्यालय बंद करने के निर्देश हैं लेकिन इसके बावजूद भी ऑफिस चल रहा था. कंपनी के खिलाफ भी महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा. इसके अलावा कैशियर के बयान के आधार पर लूट के मामले में चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूटपाट करने और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें