मुजफ्फरपुर में पिस्तौल स्कूल ले जाने वाला 16 वर्षीय छात्र हिरासत में, पूछताछ जारी

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 11:34 AM IST
  • मुजफ्फरपुर जिले के कटरा के एक सरकारी स्कूल में पिस्तौल लेकर जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित 16 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपित 16 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर. बिहार के एक सरकारी स्कूल में 16 वर्षीय छात्र द्वारा पिस्तौल स्कूल जाने का मामला सामने आया है. मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा का है. बताया जा रहा है कि मामला पांच अक्टूबर का है, जब 16 वर्षीय एक छात्र पिस्तौल लेकर स्कूल गया था. पुलिस ने पिस्तौल ले जाने के आरोप में छात्र को हिरासत में लेने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है. बहरहाल, आरोपित छात्र बाल सुधार गृह में बंद है.

डीएसपी पूर्व मुजफ्फरपुर एमके पांडेय ने बताया कि आरोपित बच्चे से पूछताछ की जा रही है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश है. आरोपित बच्चे की उम्र तकरीबन 16 साल बताई जा रही है. पिस्तौल स्कूल लेकर जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित बच्चे को हिरासत में लेने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है. साथ ही बच्चे से पूछताछ जारी है और मामले में पुलिस ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है.

मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, दो सौ किलो चांदी की जब्त, चार लोग हिरासत में लिए

बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित एक सरकारी स्कूल में 16 वर्षीय छात्र द्वारा पिस्तौल स्कूल जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बीते पांच अक्टूबर का है. बच्चे के पास पिस्तौल कैसे आया पुलिस इस बात की तहकीकात में जुट गई है. आरोपित बच्चे को हिरासत में लेने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस की टीम मामले की ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी है. इस बाबत डीएसपी पूर्व मुजफ्फरपुर एमके पांडेय ने बताया कि आरोपित 16 वर्षीय छात्र से पूछताछ जारी है. बहरहाल, पुलिस इस संबंध में और जानकारी जुटाने में लगी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें