मुजफ्फरपुर में पिस्तौल स्कूल ले जाने वाला 16 वर्षीय छात्र हिरासत में, पूछताछ जारी
- मुजफ्फरपुर जिले के कटरा के एक सरकारी स्कूल में पिस्तौल लेकर जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित 16 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर. बिहार के एक सरकारी स्कूल में 16 वर्षीय छात्र द्वारा पिस्तौल स्कूल जाने का मामला सामने आया है. मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा का है. बताया जा रहा है कि मामला पांच अक्टूबर का है, जब 16 वर्षीय एक छात्र पिस्तौल लेकर स्कूल गया था. पुलिस ने पिस्तौल ले जाने के आरोप में छात्र को हिरासत में लेने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है. बहरहाल, आरोपित छात्र बाल सुधार गृह में बंद है.
डीएसपी पूर्व मुजफ्फरपुर एमके पांडेय ने बताया कि आरोपित बच्चे से पूछताछ की जा रही है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश है. आरोपित बच्चे की उम्र तकरीबन 16 साल बताई जा रही है. पिस्तौल स्कूल लेकर जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित बच्चे को हिरासत में लेने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है. साथ ही बच्चे से पूछताछ जारी है और मामले में पुलिस ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है.
मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, दो सौ किलो चांदी की जब्त, चार लोग हिरासत में लिए
बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित एक सरकारी स्कूल में 16 वर्षीय छात्र द्वारा पिस्तौल स्कूल जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बीते पांच अक्टूबर का है. बच्चे के पास पिस्तौल कैसे आया पुलिस इस बात की तहकीकात में जुट गई है. आरोपित बच्चे को हिरासत में लेने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस की टीम मामले की ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी है. इस बाबत डीएसपी पूर्व मुजफ्फरपुर एमके पांडेय ने बताया कि आरोपित 16 वर्षीय छात्र से पूछताछ जारी है. बहरहाल, पुलिस इस संबंध में और जानकारी जुटाने में लगी है.
Bihar | A 16-yr-old student of a govt school was detained by police for carrying a pistol to school in Katra, Muzaffarpur dist on Oct 5, currently lodged at a juvenile correctional home, say police
— ANI (@ANI) October 7, 2021
We're questioning him to gather more info: MK Panday, Dy SP East, Muzaffarpur pic.twitter.com/BamQqPtS4C
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर एंटीजन किट धांदली के आरोपी प्रबंधक पर विभाग मेहरबान, छुट्टी पर भेजकर बचा रहे
मुजफ्फरपुर: नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने की पंसस पर फायरिंग, चुनावी रंजिश की आशंका
प्रेमिका को वीडियो कॉल पर लेकर युवक ने लगा ली फांसी,मुजफ्फरपुर का सनसनीखेज मामला
मुजफ्फरपुर: वॉलीबॉल टूर्नामेंट डे-नाइट मैच में मीरापुर की टीम जीती, मनिका को 3-1 से हराया