मुजफ्फरपुर: ठिकहा गांव स्थित नदी में चार लोगों के डूबने की खबर, एक शव बरामद
- नदी में डूबने का हुआ हादसा

मुजफ्फरपुर।कथैया थाना के ठिकहा गांव स्थित डंडा नदी में आज स्नान करने गए आठ युवकों के डूबने की खबर है।खबर मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय गोताखोर की मदद से चार बच्चों को सकुशल बचा लिया।वही एक युवक की शव बरामद किया गया है।जबकि तीन अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।
सभी बच्चे नदी में स्नान करने गए थे।बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान डूब रहे एक युवक को बचाने को लेकर सभी बच्चे नदी में डूब गए।गोताखोरों की मदद से इस्तहाक का शव बरामद किया गया है।
तीन अन्य लोगो में अश्फ़ाक, इमरान, शिवजी पासवान को गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है। खबर मिलते ही मोतीपुर के अंचलाधिकारी कुमार भास्कर सहित पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए हैं।
बच्चों के डूबने की खबर से इलाके में सनसनी मच गई।काफी संख्या में लोग भी घटना स्थल पर पहुँच गए।खबर लिखे जाने तक प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की दूसरी टीम भी घटना स्थल पर पहुँच चुकी थी।
अन्य खबरें
बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में कमी, फिर भी नए इलाकों में फैला पानी
बागमती नदी बरपा रही कहर, बह रही खतरे के निशान से ऊपर
बुरे फंसे पूर्व विधायक प्रोफेसर नरेन्द्र प्रसाद सिहं
मुजफ्फरपुर के लिए अच्छी खबर जल्द शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी