बिहार के कई जिलों में दुकानों से Parle-G बिस्कुट गायब, बच्चों की जान से जुड़ी अफवाह है कारण
- बिहार के सीतामढ़ी में पार्ले-जी बिस्कुट को लेकर अफवाह उड़ी और इस अफवाह ने दुकानों से पार्ले जी बिस्कुट को गायब कर दिया. किसी ने सीतामढ़ी में अफवाह फैला दी कि अपने बेटे को पार्ले जी खिलाएं नहीं तो उसकी मौत हो जाएगी. इसके बाद बिहार के कई जिलों से पार्ले जी बिस्कुट का स्टॉक खत्म हो गया.

मुजफ्फरपुर. बिहार में पार्ले-जी बिस्कुट को लेकर एक अफवाह फैली कि अपने बेटे को पार्ले जी बिस्कुट खिलाएं नहीं तो उसकी मौत हो जाएगी. इस अफवाह के बाद बिहार के कई जिलों से पार्ले जी बिस्कुट दुकानों से गायब हो गया. हालांकि पार्ले जी बिस्कुट को लेकर यह अफवाह सीतामढ़ी से फैलना शुरू हुई थी और फिर कई जिलों में यह अफवाह फैलने लगी. इस अफवाह को जितिया त्योहार से जोड़कर भी फैलाया गया है. इस अफवाह में बताया गया था कि जो भी बेटे घर में हैं उन्हें पार्ले जी बिस्किट खाना है, नहीं तो उनके साथ कुछ न कुछ हादसा हो सकता है. इस अफवाह के बाद लोग पार्ले जी बिस्कुट खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़े और फिर बिहार के कई जिलों की दुकानों से पार्ले जी बिस्किट का स्टॉक खत्म हो गया.
जिस किसी ने भी यह अफवाह फैलाई उसने जितिया त्यौहार का भी ध्यान रखा क्योंकि इस दिन माताएं अपने पुत्र की लंबी आयु और आरोग्य व सुखमयी जीवन के लिए व्रत रखती है. इस दिन फैली अफवाह की वजह से भी पार्ले जी बिस्कुट का स्टॉक खत्म हुआ है क्योंकि कई लोगों ने इस अफवाह पर विश्वास किया. इसकी शुरुआत सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया, ढेंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी, मेजरगंज समेत कई जगहों पर फैली थी.
लखनऊ सन अस्पताल के संचालक पर FIR दर्ज, ऑक्सीजन होने के बावजूद फैलाई अफवाह
हालांकि अभी ये पता नहीं चला कि इस अफवाह को किसने और क्यों फैलाया था. लेकिन इसके बाद पार्ले जी बिस्कुट की बिक्री काफी बढ़ी थी और लोग देर रात तक दुकानों पर पार्ले जी बिस्कुट की खरीददारी करते हुए नजर आए थे. सभी लोगों द्वारा पार्ले जी बिस्कुट खरीदने पर दुकानदारों ने पूछा कि वह इसे क्यों खरीद रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि इस न खाने से कुछ अनहोनि हो सकती है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में तैनात दारोगा सदरे आलम घूस लेते गिरफ्तार
ट्रेन के इंजन की चपेट में आया युवक, 5 किमी तक घिसटने के बाद दर्दनाक मौत
बिहार में 25 साल से ज्यादा पुराने, छोटे बिजलीघर होंगे बंद, कांटी और बरौनी से शुरुआत