फर्जीवाड़ा और मारपीट के आरोप में मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपी की इलाज के दौरान हुई मौत

मुजफ्फरपुर. शुक्रवार देर रात सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जेलर सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर पता लगा कि उसे हेपेटाइटिस B के लक्षण थे, लेकिन इसका खुलासा पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सुनील की मौत की न्यायिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में न्यायिक जांच कराई जाएगी.
जानकारी के अनुसार मृतक सुनील कुमार साह (78) टाउन थाना क्षेत्र के सोडा गोदाम चौक का रहने वाला था. सुनील के खिलाफ अहियापुर थाना में आमगोला के मनोज कुमार गोयल ने फर्जीवाड़ा कर उनकी निजी जमीन धोखे से बेच लेने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. साथ ही उस पर मारपीट का आरोप भी लगाया था. सुनील के अलावा अन्य तीन लोगों को आरोपित बनाया था. इसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
प्रॉपर्टी डीलर मर्डर: आयुष ने कत्ल से पहले की थी रेकी, इस तरह बनाई गई थी साजिश
इससे पहले 16 फरवरी को उसे बेनीबाद उपकारा में भेजा गया था. क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद उसे मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल लाया गया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा. वहां से उसे SKMCH रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं होता देख PMCH भेजा गया. जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई. जेल अधीक्षक में बताया कि पोस्टमाॅर्टम और न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजन के हवाले कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
प्रॉपर्टी डीलर मर्डर: आयुष ने कत्ल से पहले की थी रेकी, इस तरह बनाई गई थी साजिश
मुजफ्फरपुर: BJP नेता के भतीजे को लुटेरों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
मुजफ्फरपुर: रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय में विजिलेंस की छापेमारी, FIR दर्ज
BRABU की तरफ से जारी हुआ क्लासों का शेड्यूल, इस दिन से शुरू होगी पढ़ाई