लापरवाही: मुजफ्फरपुर पुलिस को आंखों ही आंखों में चकमा देकर पेशी पर लाया गया अपराधी फरार

Smart News Team, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 11:35 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में कोर्ट में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेशी पर आया चोर पुलिस की हिरासत से भाग गया. एसएसपी जयंत कांत ने कहा है कि डीएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. आगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
लापरवाही: मुजफ्फरपुर पुलिस को आंखों ही आंखों में चकमा देकर पेशी पर लाया गया अपराधी फरार

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के गायब होते ही पियर थाना के पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिसकर्मियों ने चोरों को आस-पास के इलाकों में काफी तलाशा लेकिन वह नहीं मिला. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है.

शनिवार को पियर थाना क्षेत्र के घोषरामा गांव के मोहम्मद मुस्तकीम की दुकान से मोबाइल चोरी करके गायघाट निवासी आरोपी रूपेश कुमार भाग रहा था. आसपास के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस चोर को पकड़कर थाने ले आई. गिरफ्तारी के बाद पियर थाना पुलिस आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट लेकर आई हुई थी. यहां दो युवकों ने पुलिस से अनावश्यक नोकझोंक करना शुरू कर दिया.

वायरल फीवर और ब्रोंकोलाइटिस के कहर से 41 नये बच्चे भर्ती, एक की अस्पताल पहुंचते ही मौत

इसी का फायदा उठाकर आरोपी हथकड़ी से हाथ सरका कर भाग निकला. पियर थाना के दारोगा भिखारी रजक और सैप जवान ने उसे पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन चोर भाग निकला. आस-पास के इलाकों में भी खोजबीन की गई लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लगा. इसी बीच पुलिसकर्मियों को अपनी बातों में उलझाकर रखने वाले दोनों युवक भी फरार हो गए. दरअसल साजिश के तहत रूपेश को भगाया गया. इस मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हो गई है क्योंकि दारोगा और सिपाही जवान ने आरोपी को पकड़े रखने की जिम्मेदारी चौकीदार को दे रखी थी. नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज की गई है. नगर थाना पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. 

पियर थाना पुलिस को इस मामले में कोई जवाब नहीं सूझ रहा है. एसएसपी जयंत कांत ने कहा है कि डीएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। उसके आधार पर जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी उन पर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी मुजफ्फरपुर में कई विचाराधीन कैदी और आरोपी कोर्ट से पेशी के दौरान भाग चुके हैंं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें