एक्टर अक्षत उत्कर्ष मौत केस: पिता और चाचा ने की मुजफ्फरपुर SSP से मुलाकात
- अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मौत के मामले में आज उनके पिता और चाचा मुजफ्फरपुर एसएसपी से मिलने पहुंचे. बता दें मामले में जीरो एफआईआर शनिवार को दर्ज कर ली गई है.

मुजफ्फरपुर: मुंबई में रह रहे शहर के उभरते सितारे अक्षत उत्कर्ष की मौत मामले में रविवार को अक्षत के पिता राजू चौधरी और चाचा विक्रम किशोर एसएसपी से मिलने पहुंचे. पीड़ित परिवार ने एसएसपी से जल्द जांच करने और न्याय की मांग की.
जानकारी के मुताबिक नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें अक्षत की फ्लैटमेट स्नेहा चौहान और बहन व अन्य को आरोपी बताया गया है. इन दोनों पर साजिश के तहत शादी करने से इंकार करने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें कि इस केस की जांच 2009 बैच के दारोगा व अपर थानेदार अनुसंधान ईकाई रवि कुमार गुप्ता करेंगे. रवि कुमार आईजी से अनुमति लेकर मुंबई जाकर जांच पड़ताल करेंगे. फिलहाल आईओ मामले से संबंधित कागजी प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हैं. वहीं 5 अक्टूबर को को आईजी कार्यालय में मुंबई जाने को लेकर आवेदन एसएसपी के माध्यम से दिया जाएगा.
अक्षत मौत में जीरो एफआईआर दर्ज, मुंबई जाएगी मुजफ्फरपुर पुलिस
दरअसल बीते एक अक्टूबर को एक्टर अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में हुई मौत को लेकर नगर थानेदार को आवेदन सौंपा था. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों से जानकारी मिलने के बाद नगर थानेदार ओमप्रकाश ने नगर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है. दारोगा रवि गुप्ता बहुत जल्द जीरो एफआईआर लेकर मुंबई के अंबोली थाना जाएंगे. सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में जीरो एफआरईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच के लिए आवेदन को मुंबई भेजा जाएगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की कीमत रही स्थिर, आज का मंडी भाव
बैग में मिला जंजीर से जकड़े छात्र का शव, परिजनों का हंगामा, सड़क जाम, तोड़फोड़
बुआ-भतीजी मौत मामलें 5 डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के साथ किया पोस्टमार्टम
अक्षत मौत में जीरो एफआईआर दर्ज, मुंबई जाएगी मुजफ्फरपुर पुलिस