पंचायत चुनाव के बीच मुजफ्फरपुर में लगे अजीब होर्डिंग, लिखा- इलेक्शन लड़ने के लिए भारतीय नागरिक न हो उम्मीदवार
- जिला पंचायत चुनाव की बीच शहर में लगे होर्डिंग में लिखा कि इलेक्शन लड़ने के लिए उम्मीदवार भारतीय नागरिक न हो. साथ ही उसकी आयु 21 वर्ष से कम हो. जबकि चुनाव लड़ने की निर्धारित उम्र ही 21 वर्ष से अधिक रखी गई है. इस तरह के हैर्डिंग पर अब विवाद शुरू हो गया है.

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के बीच शहर में अजीबो-गरीब होर्डिंग नजर आ रहे है, इन हैर्डिंग के कारण विवाद शुरू हो गया है. मुजफ्फरनगर जिले में लगे सभी होर्डिंग ने चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित मापदंड की धज्जियां उड़ा दी गई हैं. होर्डिंग पर लिखा है कि उम्मीदवार भारतीय नागरिक न हो. इसके अलावा आयु में लिखा गया है कि 21 साल से अधिक न हो जबकि पंचायत चुनाव के लिए निर्धारित उम्र 21 वर्ष से ऊपर की है. इस अजीबो गरीब मामले पर जनता ठहाके लगा रही है. इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से कोई सफाई पेश नहीं की गई है.
नियमों की बात करे तो, देश में चुनाव लड़ने की उम्र 21 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है. लेकिन इस गलती का जिम्मेदार कौन है इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है लोगों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है लेकिन प्रशासन द्वारा की गई गलती से लोगों के बीच संदेह की स्थिति बनी हुई है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक इस तरह के होर्डिंग को नहीं बदला गया है.
प्रदेश को बाढ़ से जल्द मिल सकती निजात, बिहार सरकार ने शुरू किया नदियों को जोड़ने का काम
इस होर्डिंग को पढ़ने वाला अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है. इस वक्त मुजफ्फरपुर में लगी होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है. इसको प्रशासन द्वारा की गई गलती माना जाए या प्रशासन द्वारा किया गया मजाक ये लोग समझ नहीं पा रहे है लेकिन 'भारतीय नागरिक न हो' वाली लाइन ने विवाद खड़ा कर दिया है. अब तक प्रशासन ने इस मानवीय भूल पर कोई सफाई पेश नहीं की है. ऐसे में माना जा रहे है कि ये जानबूझ कर की हुई गलती है.
अन्य खबरें
बिहार पंचायत चुनाव 2021: उम्मीदवारों को नामांकन से पहले देना होगा आपराधिक मुकदमों का विवरण
पंचायत चुनाव से पहले बिहार में 89 डीएसपी के ट्रांसफर, कई आईएएस को अतिरिक्त प्रभार
बिहार पंचायत चुनाव में वोट नहीं कर पांएगी दूसरे राज्यों से आई नई दुल्हनें, EC का फैसला
बिहार में आशा कार्यकर्ता और PDS दुकानदार भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, EC का फैसला