सेना में भर्ती के समय गलत पते को बदलने के लिए विज्ञापन और शपथ पत्र देना जरूरी
- सेना में भर्ती के लिए सूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि भर्ती के समय गलत पते को बदलने के लिए किसी अखबार में विज्ञापन और शपथ पत्र देना जरूरी होगा. 16 दिसंबर को सेना में भर्ती के लिए के वेबसाइट पर रिजेस्ट्रेशन को खोला गया है जिसमें पांच हजार से ज्यादा युवक रजिस्ट्रेशन किया है कर चुके हैं. इसमें करीब पांच प्रतिशत युवक आवेदक ऐसे हैं जिन्होंने अपना पता गलत भरा है.

मुजफ्फरपुर. वर्ष 2021 में होने वाली सेना में भर्ती के लिए सूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि भर्ती के समय गलत पते को बदलने के लिए किसी अखबार में विज्ञापन और शपथ पत्र देना जरूरी होगा. 16 दिसंबर को सेना में भर्ती के लिए के वेबसाइट पर रिजेस्ट्रेशन को खोला गया है जिसमें पांच हजार से ज्यादा युवक रजिस्ट्रेशन किया है कर चुके हैं. इसमें करीब पांच प्रतिशत युवक आवेदक ऐसे हैं जिन्होंने अपना पता गलत भरा है.
बता दें कि इस पर भर्ती के लिए निदेशक सेना मेडल ने इस पर बॉबी जसरोटिया ने पते में सीधे बदलाव करने के लिए मना कर दिया है. उनका मानना है कि कोई भी अपना स्थाई पता ऐसे ही गलत नहीं भर सकता है. इसमें बदलाव के लिए आवेदक को शपथ-पत्र देना होगा जो कि नोटरी से अटेस्टड हो और अखबार में विज्ञापन देना होगा. अगर इनके बिना कोई भी बदलाव के लिए आवेदन देता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा.
एआरओ निदेशक ने कहा है कि अब तक 65 लोग है जिन्होंने इसमें सुधार कर लिया है. 31 दिसंबर को एक बार फिर से एआरओ के लिए कैंप लगाया जाएगा. आवेदक इसके लिए एक सादा पेपर,बाल पेन और फाइल लेकर आएं. इसके लिए समय 10:30 बजे से 2:30 बजे तक का समय
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में घटती बढ़ती रहीं सोने व चांदी की कीमतें
मुजफ्फरपुर: आंगनबाड़ी केंद्र के तहखाने से मिली शराब की 62 पेटियां, जांच शुरू
CM नीतीश कैबिनेट ने दी मुजफ्फरपुर में 7 नए नगर पंचायत के गठन को मंजूरी
मुजफ्फरपुर:कीटनाशक लदे ट्रक से 195 कार्टन विदेशी शराब बरामद, 6 तस्कर भी गिरफ्तार