मुजफ्फरपुर : 25 अप्रैल को प्रस्तावित CEE की परीक्षा टली, जानें वजह
- सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर ने एक नया आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि CEE परीक्षा की फिलहाल नहीं होगी. बता दें कि यह परीक्षा चक्कर मैदान में 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी. जिसे अब आगे के लिए टाल दिया गया है.

मुजफ्फरपुर- सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर ने एक नया आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि CEE परीक्षा की फिलहाल नहीं होगी. बता दें कि यह परीक्षा चक्कर मैदान में 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी. जिसे अब आगे के लिए टाल दिया गया है.
बताते चलें कि बीते 29 जनवरी को मेडिकल जांच के लिए 283 अभ्यर्थियों को चक्कर मैदान में बुलाया गया था. इसमें 3968 अभ्यर्थियों ने मुजफ्फरपुर समेत आठों जिलों से ऑनलाइन आवेदन किया था. 2679 युवा ही बहाली के दौरान चक्कर मैदान पहुंचे. इनका दो-दो सौ का बैच बनाकर ट्रैक पर दौड़ाया गया. इससे पहले रफ हाइट व एडमिट कार्ड की जांच की गई.
मुंबई से मुजफ्फरपुर ऑटो से लौटते पांच प्रवासी सड़क दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, चक्कर मैदान में 25 अप्रैल को प्रस्तावित CEE परीक्षा की फिलहाल नहीं होगी. यह आदेश सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर ने जारी किया है. फिलहाल, अब परीक्षा कब होगी इस बात का ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है.
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 580 व चांदी 920 रुपए चमकी, मंडी भाव
अहियापुर थाने के पास एक कुरियर कंपनी में बंदूक की नोक पर हुई 14 लाख की लूट
समुद्र में भटककर पाकिस्तान पहुंचा गायघाट का दिनेश, वापस लाने की लगी गुहार
अफेयर पर पत्नी ने किया गुस्सा तो पति ने मौत के घाट उतारा, भाई ने कराया अरेस्ट
प्रेमी से शादी को उसके गांव पहुंची गर्भवती प्रेमिका, पंचायत ने सुनाया ये फैसला
अन्य खबरें
मुंबई से मुजफ्फरपुर ऑटो से लौटते पांच प्रवासी सड़क दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 580 व चांदी 920 रुपए चमकी, मंडी भाव
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 370 व चांदी 20 रुपए गिरी, आज का मंडी भाव
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 580 व चांदी 1570 रुपए चमकी, मंडी भाव