अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग: बबलू इलेवन ने डायमंड क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 8:08 PM IST
  • 51 रनों का पीछा करने उतरी बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने महज 6 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम के लिए सचिन किशोर ने 32 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली. जबकि आशुतोष ने 13 रनों का योगदान दिया. बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के दिवाकर झा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के दिवाकर झा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मुजफ्फरपुर- अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने डायमंड क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हरा दिया. यह बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी की लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही 4 अंकों के साथ बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई. टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय माना जा रहा है. बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ मंगलावार को अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी.

एलएस कॉलेज खेल मैदान पर डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 21 ओवर में महज 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के लिए दिवाकर ने 7 विकेट लिए. डायमंड क्रिकेट क्लब के लिए शुभम ने सबसे ज्यादा 15 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

पीडीएस डीलर के घर से 136 कार्टन शराब बरामद, लाइसेंस रद्द करने की मांग

51 रनों का पीछा करने उतरी बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने महज 6 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम के लिए सचिन किशोर ने 32 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली. जबकि आशुतोष ने 13 रनों का योगदान दिया. बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के दिवाकर झा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

नौ महीने बाद कल से खुलेंगे स्कूल, चालक सिपाही परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई

मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, आज का भाव

मुजफ्फरपुर:डायमंड क्रिकेट क्लब ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी को 11 रनों से हराया

मुजफ्फरपुर में लगेंगे तीन पावर सब स्टेशन, बिजली कटों से मिलेगी लोगों को राहत

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के सांइस वर्ग के सभी विषयों में छात्राएं रही टॉपर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें