बागमती नदी बरपा रही कहर, बह रही खतरे के निशान से ऊपर
- मुजफ्फरपुर बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

लगातार हो रही बारिश के बाद कई नदियां उफान पर पर है मुजफ्फरपुर में बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिस से बाढ के हालात पैदा हो रहे है। बागमती के इस रौद्र रूप के चलते जिला कलक्टर ने कटरा में एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया है। वही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश रद् कर दिए है।
लगातार हो रही बारिश के चलते मुजफ्फरपुर में बागमती नदी कई जगहों पर खतरे के निशन से उपर बह रही है। औराई के कटोंझा और गायघाट के बेनीवाद में बागमती का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जिससे बाढ़ के हालात पैदा होने लगे है। कई जगहों पर तो सड़को पर दो फीट तक पानी बह रहा है। नवादा, बकुची और पतारी में सड़क दरीया में तबदील हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यहां नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है। नदी का जलस्तर बढ़ने से इलाके में सब्जी की फसल प्रभावित हुई है।आवागमन को लेकर भी लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है बागमती नदी में उफान के चलते औराई, कटरा और गायघाट का इलाका प्रतिवर्ष साल प्रभावित होता है।और हर वर्ष बड़ी आबादी इस से प्रभावित होती है। जिला प्रशासन ने कटरा में एनडीआरएफ को तैनात कर दिया है।
अन्य खबरें
बुरे फंसे पूर्व विधायक प्रोफेसर नरेन्द्र प्रसाद सिह
मुजफ्फरपुर के लिए अच्छी खबर जल्द शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी