बंधन बैंक लूट में STF की बड़ी कार्रवाई, तीन लुटेरे अरेस्ट, रुपए बरामद

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 11:57 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को बंधन बैंक में हुई लूट के बाद एसटीएफ ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने तीन लुटेरों को अरेस्ट कर लिया है. अपराधी लूट के बाद पटना भाग गए थे.
बंधन बैंक लूट मामले में एसटीएफ ने तीन लुटेरों को रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरपुर. शुक्रवार के दिन ही हुई बंधन बैंक लूट मामले में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिली है कि अपराधी लूट के बाद पटना भाग गए थे. जिसके बाद से एसटीएफ उनकी जांच में जुट गई थी. 

शुकवार की दोपहर करीब साढे 12 बजे सकरा थाना क्षेत्र में बरियापुर ओपी के दोनहा में 6 बाइकसवार बदमाश हथियारों के साथ बैंक में घुसे गए. बंदूक का डर दिखाते हुए कैशियर से 17 लाख रुपए लूट लिया. जानकारी के मुताबिक वहां उन्होंने कई राउंड फायर भी किए. अपराधी बैंक लूटकर भागने पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक वे भाग चुके थे. 

इसके साथ ही उन्होंने दुकानदार राजेश साह को भी गोली मार दी. पीड़ित दुकानदार का इलाज सकरा पीएचसी में चल रहा है. एसटीएफ ने सख्ती दिखाते हुए पटना से इनको तीनों गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर गैंगरेप मामले में पुलिस ने मारे छापे , 24 घंटों में सभी आरोपी अरेस्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें