करोड़ों की हेराफेरी मामले में फंसे BDO ने डीएम को लिखा पत्र, जांच पर उठाए सवाल
- BDO ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना काल में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का निर्देश मिला था. इस दौरान टेंट हाउस के मालिकों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने से इनकरा कर दिया.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में कोरोना काल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में करोड़ों की हेराफेरी का मामला बढ़ता जा रहा है. जिला स्तरीय टीम की जांच में दोषी पाए गए बीडीओ, पूर्व सीओ समेत कई पर FIR दर्ज की गई है. वहीं, अब दोषी बीडीओ ने जांच टीम को ही कठघरे में खड़ा कर जिला प्रशासन के लिए मुश्किल पैदा कर दी है.
आपको बता दें कि BDO ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना काल में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का निर्देश मिला था. इस दौरान टेंट हाउस के मालिकों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने से इनकरा कर दिया. जिसके बाद जिला और आलाधिकारियों के विचार के बाद राकेश टेंट हाउस को काम का जिम्मा दिया गया था. निरीक्षण के दौरान में पूर्व डीएम ने भी काम की प्रशंसा की थी. ऐसे में जांच टीम का एजेंसी के अस्तित्व में नहीं होने की बात सही नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बंध्याकरण के बावजूद गर्भवती हुई महिला
आपको बता दें कि मीनापुर विधायक राजीव कुमार ने क्वारंटाइन सेंटरों में गड़बड़ी का मामला उठाया था. जांच में पाया गया कि करीब 2 करोड़ से अधिक के फर्जी बिल तैयार किए गए. जिस टेंट हाउस को 90 लाख का टेंडर दिया गया उसका अस्तित्व ही नहीं था. इसके अलावा तय दर से अधिक व्यय दिखाकर बड़ी राशि का बिल तैयार किया गया.
पेट्रोल डीजल 10 मार्च का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया, में नहीं बढ़े दाम
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: शिक्षकों को मिलेगी बच्चों के नए प्रयोग सीखने की ट्रेनिंग
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोने में 480 रुपए कमी व चांदी में 250 रुपए आया उछाल
बिहार विधानसभा में बोले ऊर्जा मंत्री- राज्य में लगेंगे 25 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर
PMCH समेत पटना के 7 बड़े अस्पतालों में जल्द शुरू होगी दीदी की रसोई