Bihar flood: बिहार में बाढ़ का पानी पहुंचा रेलवे ट्रैक पर, कई ट्रेने हुई रद्द, देंखे लिस्ट
- बिहार में बाढ़ का पानी कई जगह पर रेलवे टैक पर आ जाने से कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेन कल बदले हुए रूट से चलाने की तैयारी की जा रही है. रद्द हुई ट्रेन में भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन भी शामिल है.

मुजफ्फरपुर. बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप पहुंच गया है. जिसके चलते बिहार के कई गांव में पानी घुस गया है. साथ कई शहरों के नदी के निचले इलकों में भी पानी घुस गया है. जिसके चलते लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. साथ ही कई जगहों पर बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक पर आ जाने से भी रेल के संचालन को रद्द कर दिया गया है. साथ ही रेल ट्रैक पर पानी आ जाने से कई गाड़ियों का रास्ता बदलकर कर परिचालन किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के 16 किमी लंबे रतनपुर-सुल्तानगंज रेलखंड के बीच बाढ़ का पानी आ जाने से रेल संचालन बाधित हुआ है. जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने भागलपुर से मुंगेर और भागलपुर से किउल तक दोनों तरफ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है. साथ ही तीन ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है. जबकि तीन ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने की तैयारी कर रहा है.
Bihar flood: बाढ़ से बिहार में डूबे कई रेलवे ट्रैक, पटना से भागलपुर बीच रेल संचालन ठप्प
रेल प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 14 अगस्त को 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन, 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन और 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 05647 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन को सिमरिया-न्यू बरौनी-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन को भी सिमरिया-न्यू बरौनी-कटिहार के रास्ते संचालित किया जाएगा. इसके अलावा 03024 गया-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को किऊल-झाझा के रास्ते परिचालन किया जाएगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: वन जीपी- वन बीसी योजना के तहत जिले की 386 पंचायतों में जीविका दीदी चलाएगी बैंक
मुजफ्फरपुर: 7 साल के बच्चे की हत्या कर खेत में फेंका शव, जहर देकर मारने की शंका
बारिश ने बरपाया कहर, मुजफ्फरपुर के कांटी में टूटा बांध, आवाजाही ठप
बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, युवक को बेरहमी से पीटा