मुजफ्फरपुर: आंधी, ओले और बारिश से बड़ा नुकसान, कई जगह फसल खराब, बिजली गायब

मुजफ्फरपुर. जिले के मीनापुर में रविवार सुबह तेज आंधी और बारिश के साथ ओला भी पड़े. जिससे आम और लीची की फसल को काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
आपको बता दें कि तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल है. बेलाहीलच्छी में पेड़ गिरने से कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा ट्रांसफार्मर उखड़ जाने से गांव में अंधेरा है. इसके अलावा दरियापुर में बिजली के पोल में दबकर एक व्यक्ति घायल हो गया है.
बिहार जाने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का रेलवे ने किया विस्तार, यहां देखें लिस्ट
अंचलाधिकारी रामजी पासवान ने बताया कि आंधी से फसल पेड़ों और लोगों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इधर बिजली विभाग के कनीय अभियंता में मुकुंद मोहन दास ने बताया कि क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को ठीक कर बिजली को जल्द बहाल किया जाएगा.
अन्य खबरें
कभी कम तो कभी बढ़ती रहीं मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतें
मुजफ्फरपुर में ट्रेन में मिला मृत शख्स, शव को ठेले पर ले गई जीआरपी
मुजफ्फरपुर में 300 रुपए में ऑक्सीजन और 1299 रुपए में रेमडेसिविर, जानें कैसे
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 610 व चांदी 2110 रुपए चमकी, मंडी भाव