मुजफ्फरपुर में जमीन को लेकर बड़ी धांधली, जांच में हुआ खुलासा
- बंदरा अंचल में जमीन के क्षेत्र को लेकर बड़ी धांधली सामने आई है. जांच के दौरान पाया गया कि जिस व्यक्ति ने कोई ज़मीन नहीं बेची, उसे एक एकड़ जमीन का मालिक बना दिया गया. जांच में जमाबंदी से छेड़छाड़ करने का मामला पाया गया है.

मुजफ्फरपुर: बंदरा अंचल में जमीन के क्षेत्र को लेकर बड़ी धांधली सामने आई है. जांच के दौरान पाया गया कि जिस व्यक्ति ने कोई ज़मीन नहीं बेची, उसे एक एकड़ जमीन का मालिक बना दिया गया. जांच में जमाबंदी से छेड़छाड़ करने का मामला पाया गया है. फिलहाल तत्कालीन राजस्व कर्मचारी को दोषी ठहराते हए जिलाधिकारी से कार्रवाई की सिफारिश की गई है.
जांच के बाद ये भी माना जा रहा है इस इलाके में और भी ऐसे दर्जनों केस हो सकते हैं. प्रभारी पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी की जांच में ये पूरा मामला पकड़ में आया है.
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 130 व चांदी 710 रुपए गिरी, आज का मंडी भाव
आपको बता दें कि बंदरा अंचल इलाके में 805 नंबर जमाबंदी बैद्यनाथ त्रिवेदी, लूटन त्रिवेदी और वीर त्रिवेदी के नाम पर थी. इस जमाबंदी पर शंभू त्रिवेदी और भुवनेश्वरी त्रिवेदी का नाम दर्ज कर दिया गया. जांच में पाया गया कि जमाबंदी से छेड़छाड़ करते हुए जमीन के क्षेत्र को शून्य से बढ़ाकर एक एकड़ कर दिया गया.
पेट्रोल डीजल 16 मार्च का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े तेल के दाम
इतना ही नहीं 2019 में दो राजस्व रसीदें भी जारी हो गईं, जबकि 60 साल पहले ही इसकी रसीद कटाई गई थी. जांच रिपोर्ट के मुताबिक जमीन के क्षेत्र को शून्य से एक एकड़ कर तत्कालीन राजस्व कर्मचारी गंगा बैठा द्वारा रसीद जारी कर दी गई. फिलहाल इस पूरे मामले में दोषी कर्मचारी के खिलाफ डीएम से कार्रवाई करने को कहा गया है.
अन्य खबरें
नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 16 से 19 मार्च तक मेगा ब्लॉक
गोरखपुर से भागकर युवक से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंची युवती, ऑटो वालों ने की छेड़खानी
मुजफ्फरपुर: शिक्षकों को मिलेगी बच्चों के नए प्रयोग सीखने की ट्रेनिंग
मुजफ्फरपुर में हर घर नल जल निधि का 32 लाख मुखिया ने अपने बेटे के खाते में भेजा