जिया हो बिहार के लाला, 15 साल के बच्चे ने घर में बना दी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बुलेट
- बिहार के मुजफ्फरपुर के मूल निवासी 15 साल के राजन ने घर में ही अपनी मां के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी (ई-स्कूटी) बना ली. इससे पहले वे अपने पिता के लिए ई-बुलेट बना चुके हैं. राजन दिल्ली में 9वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं.

मुजफ्फरपुर: कहते हैं कि हौसला बुलंद हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता. दिल्ली में 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे 15 साल के राजन ने इसे साबित कर दिखाया है. राजन मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. कुछ साल पहले उनका परिवार रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली आकर बस गया. राजन ने घर में ही अपनी मां को ई-स्कूटी बनाकर गिफ्ट की है. इससे पहले उन्होंने अपने पिता के लिए ई-बुलेट बनाई थी. राजन दिल्ली के सुभाष नगर स्थित सर्वोदय स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र हैं.
राजन ने महज 3 दिन में 35,000 रुपये के खर्च में ई-स्कूटी तैयार की है. इसमें चार बैटरी लगाई गई हैं. एक बार चार्ज करने पर ये स्कूटी 70-80 किलोमीटर तक चल सकती है. इसे फुल चार्ज करने में ढाई घंटे का समय लगता है. राजन ने पेट्रोल वाली एक पुरानी स्कूटी को ई-स्कूटी में तब्दील किया है.
Viral Video: 22 सैकेंड में पेंटर ने किया ऐसा कारनामा, दंग रह गए लोग
45 हजार के खर्च में इलेक्ट्रिक बुलेट तैयार कर चुके हैं राजन
राजन को कबाड़ से काम की चीजें बनाने का शौक है. इसी साल उन्होंने अपने पिता के लिए एक ई-बुलेट तैयार की थी. महज 45 हजार रुपये की लागत में राजन ने इलेक्ट्रिक बुलेट बनाई. इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं. हालांकि उस प्रोजेक्ट में राजन को 3 महीने का वक्त लगा था. इस कारनामे के बाद बॉलीवुड अभिनेता और सोशल वर्कर सोनू सूद ने उनसे लाइव बातचीत की थी. वे सोनू सूद से ई-कार बनाने का वादा भी कर चुके हैं.
दो तैराकों का हैरतअंगेज कारनामा, हाथ-पैर बांधकर उफनती गंगा में 18 KM तैरे
इंजन की गर्मी से बैट्री चार्ज करने पर कर रहे काम
राजन फिलहाल इंजन की गर्मी से गाड़ी की बैटरी चार्ज करने की तकनीक विकसित करने पर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे बिजली की बचत होगी और बार-बार चार्ज करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा. हालांकि फंड के अभाव में उनकी ये रिसर्च में देरी हो रही है. उनके पिता और स्कूल के शिक्षक भी इस काम में उनकी मदद कर रहे हैं.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का 27 दिसंबर को होगा चुनाव
Corona Omicron: गायब हैं विदेश से मुजफ्फरपुर पहुंचे 100 लोग, ट्रेस में फेल स्वास्थ्य विभाग
ओमिक्रॉन का खौफः मुजफ्फरपुर में विदेश से आए 100 लोग अभी भी ट्रेसलेस
NFHS सर्वे से चिंताजनक खुलासा! बिहार के 69 फीसदी बच्चों में जन्म से सांस की बीमारी